"क्रिकेट BAZ-BALL बन रहा है", पंजाब के 262 रनचेज करते ही सैम करन का बड़बोला बयान, इंग्लिश सोच को दिया श्रेय

Published - 26 Apr 2024, 06:48 PM

"क्रिकेट BAZ-BALL बन रहा है", पंजाब के 262 रनचेज करते ही Sam Curran का बड़बोला बयान, इंग्लिश सोच को द...

Sam Curran: पंजाब किंग्स ने 26 अप्रैल को खेले गए केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने इतिहास रचते हुए 262 रन चेज़ किया. पंजाब की ओर से जोनी बेयरस्टो और शशांक सिंह ने आतिशी पारी का मुज़ायरा पेश किया और अपनी टीम को 8 विकेट और 8 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीता दिया. धमाकेदार जीत के बाद सैम करन पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.

क्रिकेट बैजबॉल बनता जा रहा है- Sam Curran

  • कोलकाता को उसी के घर पर 8 विकेट से रौंदने के बाद पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने जोनी बोयरस्टो के अलावा शशांक सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा
  • बहुत सुखदायक. सबसे महत्वपूर्ण जीत. क्रिकेट बैजबॉल में तब्दील होता जा रहा है. हमारे पास कुछ कठिन सप्ताह रहे हैं. लेकिन हम वहीं रुके रहे. जिस तरह से लोग प्रशिक्षण लेते हैं.
  • छोटे मैदान और ओस की दस्तक जो आपको एकस्ट्रा गेंद दे सकती हैं. हम वहां टिके रहे और गेंदें शेष रहते हुए इसे हासिल करने में सफल रहे. जॉनी के लिए ख़ुशी. क्या अद्भुत दस्तक है. शशांक सिंह हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं. हर किसी पर गर्व है.
  • ज़ाहिर है कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने केकेआर के खिलाफ बैजबॉल से भी खतरनाक बल्लेबाज़ी की. ऐसा पहली बार हुआ, जब टी-20 के इतिहास में किसी टीम ने 262 रनों के लक्ष्य को हासिल किया हो.
  • पंजाब की ओर से शशांक सिंह, जोनी बोयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह जीत के हीरो रहे

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने 32 गेंद में 71 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फ्लिप साल्ट ने 37 गेंद में 75 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा अय्यर ने भी 10 गेंद में 28 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत केकेआर ने इस मैच में 6 विकेट खोकर 261 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में तूफानी अंदाज़ में 54 रन बनाए. वहीं जोनी बेयरस्टो ने तूफानी अर्धशतक जमा दिया.

उन्होने 48 गेंद में 108 रनों की पारी खेली. जबकि शशांक सिंह ने 28 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर पंजाब को 8 विकेट के अलावा 8 गेंद शेष रहते ही ऐतिहासिक जीत दिलाई. केकेआर की ओर से कोई भी गेंदबाज़ प्रभावित नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IPL 2024 में चाहे जितने रन बना लें, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह! चौंकाने वाली है ये वजह

Tagged:

Sam Curran KKR vs PBKS PBKS vs KKR IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.