रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती हुई शुरू, 4.40 करोड़ रुपए है उनकी कीमत

Published - 26 Oct 2020, 12:42 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है. विराट कोहली की इस टीम का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय नज़र आ रहा है. इस साल आरसीबी के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. युजवेंद्र चहल, सैनी, मोरिस ने सभी को प्रभावित किया है. लेकिन टीम को एक कमी तंग कर रही है और उस कमी का नाम है आरोन फिंच जिनका बल्ला अभी तक शांत है.

फिंच कब जमाएंगे रंग

Skipper' Aaron Finch enjoying his IPL role | Cricket News - Times of India

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के लिए एरोन फिंच को बैंगलोर ने बड़ी उम्मीदों से खरीदा था. फिंच पर बैंगलोर टीम ने 4.40 करोड़ रूपए की बड़ी रकम खर्च की लेकिन वो अपनी कीमत पर अबतक टीम के इरादों पर खरे नहीं उतरे हैं.

एरोन फिंच ने इस सीजन में महल 21.45 की औसत से 236 रन बनाए हैं. फिंच का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 111 से कुछ ज्यादा रहा है और वो इस सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं. फिंच जैसे बल्लेबाज की ओर से ऐसा प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक है.

11 मौके मिलने के बाद भी एरोन फिंच खुद को साबित नहीं सके हैं. फिंच जैसे बल्लेबाज को पता है उसे किस तरह की बल्लेबाजी करते हुए मैच पलटना है और मैच को आगे लेकर जाना है. इस बल्लेबाज के पास बड़े-बड़े शॉट से लेकर मैदान के हर तरफ शॉट लगाने का दमखम है.

फिंच की तकनीक में लग रही है दिक्कत

ऐसा नहीं है कि एरोन फिंच अच्छी गेंदों पर आउट हो रहे हैं. इस सीजन में देखा गया है कि फिंच की तकनीकी में काफी खामियां हैं. उन्हें लगातार इन स्विंग गेंद पर दिक्कत पेश आ रही है. फिंच ने इसके लिए अपना बल्लेबाजी स्टाइल में भी बदला है.

लेकिन उनका प्रदर्शन वैसे का वैसा ही है. ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली एंड कंपनी अब किसी और विदेशी खिलाड़ी को मौका दे. बैंगलोर ने इस सीजन में अभी जोशुआ फिलीपी को दो ही मौके दिए हैं. ऐसे में अब उन्हें फिंच की जहग टीम में शामिल किया जा सकता है.

उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैनेजमेंट प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद मौका दे. अगर फिंच जल्दी से रंग में नहीं लौटे तो उनके लिए मुसीबत हो सकती है. जिसके चलते उन्हें क्वालीफाई करने के बाद होने वाले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.

आरसीबी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर

हर सीजन से इस सीजन में अलग लय में दिखने वाली विराट कोहली की टोली रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसे देखना काफी अच्छी बात है. इस टीम ने 11 मुकाबलें खेले है जिसमें 7 मुकाबलों में इस टीम को जीत मिली है तो वही 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 14 अंक के साथ यह टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है.