भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को 'एनसीए' के कोच के लिए आवेदन भरने की जरुरत

Published - 28 Apr 2019, 05:18 AM

खिलाड़ी

पूर्व भरतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को 'भारतीय क्रिकेट एकादमी' (एनसीए) के लिए सबसे प्रबल दवेदार माने जा रहा है. राहुल द्रविड़ भारतीय ए और अंडर 19 टीम के कोच हैं. राहुल द्रविड़ ने काफी अच्छी तरीके से खिलाड़ियों शनिवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच के पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने का फैसला किया, जिससे भारत के जूनियर टीम के कोच राहुल द्रविड़ को आवेदन भरने की जरूरत होगी.

आवेदन देना पड़ेगा द्रविड़ को

ऐसा माना जा रहा है कि सीओओ तूफान घोष बेंगलुरु में एनसीए में प्रशासनिक कार्य का ध्यान रखेंगे, जबकि मुख्य कोच पूरी तरह से सुधार के लिए जिम्मेदार होगा. जिसमें अगली पीढ़ी की निगरानी के साथ-साथ सभी स्तरों पर नए कोचिंग देश के क्रिकेटरों की स्टाफ को काम पर रखना शामिल होगा. बीसीसीआई के एक कार्यवाहक अधिकारी ने बताया, की इस पद की न्युक्ति के लिए एक आवेदन पत्र की प्रक्रिया कराई जाएगी. जैसा कि बीसीसीआई की सभी नौकरियों के दौरान की जताई है.

अंडर-19 भारतीय टीम को विश्वविजेता बनाया

भारतीय टीम से संन्यास के बाद राहुल द्रविड़ ने अपना पूरा ध्यान अगली पीढ़ी वाले खिलाड़ियों के तरफ दे दिया. राहुल द्रविड़ के प्रशिक्षण में भारतीय टीम 2106 में बंगलादेश में हो रहे के अंडर-19 विश्वकप में उपविजेता रही. जबकि न्यूजीलैंड में 2018 अंडर-19 विश्कप का विजेता बनाया, उनके इस टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ रहे.

द्रविड़ ने आईसीसी विश्कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अपना मत दिया

30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप से पहले भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि,

"भारतीय टीम काफी संतुलित है उनके पास बहुत सरे विकल्प हैं. यह उनके उपर निर्भर करता है कि वे टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं."

भारतीय टीम का विश्वकप में पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों में 10000 रन बनाये हैं.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।

Tagged:

राहुल द्रविड़ क्रिकेट न्यूज़ आईसीसी वर्ल्डकप