मैदान पर अगर आपकी टीम संघर्ष कर हार जाए तो जीत बहुत करीब नजर आती हैं। इस उम्मीद के साथ क्रिकेट प्रेमी उस मुकाबले की आखिरी गेंद तक मैच नहीं छोड़ता की इस बार जीत हमारी हैं। लेकिन अगर इसके विपरीत घटना हो जाए तो उस उम्मीद के टूटने का जो बदला है, वह क्रिकेट प्रेमी सोशल साइट्स पर जम कर निकालते हैं। कोई एक उनके ट्रॉल्लिंग का शिकार होता है और इस बार इस सूची में सबसे ऊपर हैं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री।
विराट की कप्तानी में पहली बार एक इनिंग से हारा भारत
बर्मिंघम में भारत के लिए विराट कोहली वन मैन आर्मी के किरदार में दिखे, तो वहीं लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर यह पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। विराट की कप्तानी में पहली बार भारत को एक इनिंग से हार झेलनी पड़ी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 107 रनों पर सिमट गई और जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 396 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाज पहली पारी तक कि लीड नहीं उतार पाए और एक इनिंग्स 159 रनों से यह मुकाबला हार गए।
रवि शास्त्री पर जमकर बरसा फैंस का गुस्सा
एक बार फिर फैंस ने अनिल कुंबले को हटा रवि शास्त्री को कोच बनाने की आग को सोशल साइट्स पर जगह दे दी हैं। लोगों ने शास्त्री और कुंबले की तुलना करना शुरू कर दिया हैं।
देखे ट्वीट्स
https://twitter.com/CoachKumble/status/1028653747218538497
किसी ने तो तस्वीरों के सहारे ही रवि शास्त्री को विराट का चमचा बता दिया
The dirty game behind the game!#ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG pic.twitter.com/w9w0HTC2RR
— Saurabh (@saurabh27dec) August 12, 2018
किसी ने तो रवि शास्त्री को टीम का चीयर लीडर बता दिया
यह कहते हैं कि रवि शास्त्री को विराट कोहली को चीयर करने के पैसे दिए जाते हैं। कुंबले यह सब नहीं कर पाते थे उनके पास बस 619 विकेट थे।
Ravi Shastri is Team India's cheerleader. He gets paid to cheer up Virat Kohli. Anil Kumble did not have this skill. All he has is 619 test wickets .
— ADM (@jhunjhunwala) August 12, 2018
कुछ और ट्वीट्स देखे
Virat Kohli = Captain + Main Batsman + Press Secretary + Coach
— ADM (@jhunjhunwala) August 12, 2018
Ravi Shastri = Team Cheerleader
https://twitter.com/arnav20_cfc/status/1028653028486930433
जुलाई 2017 में कुंबले को हटा कोच बने रवि शास्त्री
आपको बता दे कि जुलाई 2017 में कुंबले को हटा रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद कुंबले ने खुद ही पद से इस्तीफा दे दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और कुंबले के बीच भी गर्मा गर्मी जैसा माहौल था। रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने सफेद बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि टेस्ट मुकाबलों में कहानी कुछ उल्टी हैं उप महाद्वीप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं जबकि विदेशी जमीं पर कुछ खांस नहीं।