IPL Archieve: आईपीएल के आधे सत्र में इन मौकों पर क्रिकेट प्रशंसकों ने लिए मजे, आप भी देखें वीडियो

author-image
पाकस
New Update
धोनी की हिओंदी

आईपीएल (IPL) के 14 संस्करण के 29 मैच हो चुके थे कि चार फ्रेंचाइजियों के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद इस टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया. अब इसके बचे हुए मैच कब और कहां होंगे, अभी कुछ तय नहीं किया गया है. लीग के जितने मैच हो चुके हैं उसमें से सबसे ज्यादा मैच जीत कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में पहले और सबसे कम मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद आखिरी स्थान पर मौजूद है. आईपीएल के आधे सीजन में भी कई बार ऐसे पल आए, जो कैमरे में कैद हो गए और उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया. आइए देखते हैं उन वीडियो को जिनको जब भी देखो हंसी छूट जाती है.

ये हैं IPL के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो

1. जब क्रुनाल पांड्या ने मॉइस्चराइज़र को अनुकूल रॉय की तरफ उछाल दिया

krunal रॉय IPL

यह वाक्या घटा मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान. जब राहुल तेवतिया की गेंद पर क्रुनाल पांड्या ने तेजी से दो रन चुराए और डाइव मारकर विकेट को बचाया. इसके तुरंत बाद उन्होंने मॉइस्चराइज़र क्रीम के लिए कहा. जिसे अनुकूल रॉय ले कर आए. मॉइस्चराइज़र क्रीम का उपयोग करने के बाद पांड्या ने ट्यूब को हाथ में देने की जगह बिना देखे ऐसे ही अनुकूल रॉय की तरफ उछाल दिया. जो कैमरे में कैद हो गया. हो सकता है कि क्रुनाल ने यह जानबूझकर ना किया हो, लेकिन उनके, रॉय के लिए इस अशिष्ट व्यवहार की कई प्रशंसकों ने आलोचना की थी. आप भी देखें यह वीडियो.

2. डेविड वार्नर के जूते पर उनकी पत्नी और बेटियों के नाम

वार्नर का परिवार

आईपीएल (IPL) के 14 वें संस्करण में जब सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. मैच में डेविड वार्नर और मनीष पांडे के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो गया जिससे प्रशंसक ही नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. दरअसल कैमरे में साफ़ दिखा कि हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के जूते में उनकी पत्नी कैंडिस और बेटियों इवी मे, इंडी रे और इस्ला रोज के नाम लिखे हुए हैं. वार्नर ने परिवार के प्रति प्यार जताने का अनोखा ही तरीका अपनाया था. आप भी देखें यह वीडियो.

3. जब ऋषभ पंत ने मैच रोकने के लिए किया मजाकिया कमेंट

आईपीएल पंत

ऋषभ पंत ने हाल के मैचों में खुद को जिस जिम्मेदार खिलाड़ी के रूप में साबित किया है, वह काबिलेतारीफ है. पंत को विकेट के पीछे से उनके मजाकिया टिप्पणियों के लिए भी जाना जाता है. जी कुछ ऐसा ही मजेदार उन्होंने राजस्थान के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान भी कहा. जब फील्ड अंपायर सुंदरम रवि सातवां ओवर फेंकने आए रविचंद्रन अश्विन को रोक कर तीस गज में मौजूद खिलाड़ियों को गिनने लगे. इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कमेंट किया कि, " ये 1 मिनट अंपायर के द्वारा लिया गया है." पंत के इस मजाकिया बात पर सभी हंसने लगे. आप भी लीजिये इस वीडियो के मजे.

4. जब धोनी ने मैक्सवेल को आउट करने का दिया सुझाव

मैक्सवेल का आउट

महेंद्र सिंह धोनी को सभी जानते हैं कि वो कैसे विकेट के पीछे से भी टीम का संचालन बहुत ही अच्छे तरीके करते हैं. वो हमेशा ही खिलाड़ियों को सुझाव देते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उनका बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान भी लिया गया. जिसमें वो रविन्द्र जडेजा को सलाह देते हुए दिख रहे हैं. यह वाक्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ घटा, जब रविन्द्र जडेजा का सामने ग्लेन मैक्सवेल थे. धोनी ने जडेजा को सलाह दी कि' " मारने दे इसे, तू सोच के मत मार खाना." इसके तुरंत बाद रविन्द्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया. आप भी डालिए नजर धोनी के सुझाव पर

5. धोनी का कहना " अब हिंदी में बात नहीं कर पाऊंगा"

धोनी की हिओंदी

बात इसी मैच की है जब बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आउट होकर पवेलियन लौट गए और उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए हर्षल पटेल. धोनी जो विकेट के पीछे से हिंदी में सुझाव पर सुझाव दे रहे थे. हर्षल के मैदान पर आने के बाद उन्होंने गेंदबाज से कहा," अब हिंदी में नहीं बोल सकता हूं." दरअसल हर्षल पटेल खुद भी भारतीय हैं और हिंदी को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. धोनी के इस कमेंट को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. आप भी देखें वीडियो.

महेंद्र सिंह धोनी डेविड वार्नर ऋषभ पंत रविन्द्र जडेजा क्रुनाल पांड्या आईपीएल 2021