पटाखे न जलाने की अपील कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने इस कारण किया बुरी तरह से ट्रोल

Published - 15 Nov 2020, 03:55 PM

खिलाड़ी

दुनिया भर में 14 नवंबर को दिवाली मनाई गई जिसको लेकर लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी वहीं सेलिब्रिटीज ने भी अपने प्रशंसकों को बधाइयां दी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब अपने फैंस को दिवाली की बधाई देने आए तो उन्होंने लोगों को पटाखे जलाने से मना किया जिसके बाद उन्हें फैंस द्वारा ट्रोल किया जाने लगा।

विराट कोहली को फ़ैस ने किया ट्रोल

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की श्रृंखला और का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी बीच दिवाली की बधाई देने के लिए वह एक वीडियो शेयर किए। जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को दिवाली के इस त्यौहार की बधाई दी। साथ ही उन्होंने फैंस से पटाखे ना जलाने की भी अपील की मगर उनका यह मैसेज उन पर और उनकी पत्नी अनुष्का पर भारी पड़ गया।

दरअसल विराट कोहली के पटाखे ना जलाने के मैसेज के बाद विराट कोहली पर भड़क गए और विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल करने लगे। बात दरअसल कुछ ऐसी थी कि विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर खूब पटाखे जलाए गए थे।

ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो

एक यूजर ने विराट कोहली का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए दिखाया कि विराट एक और दिवाली के दौरान पटाखे ना जलाने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके जन्मदिन के अवसर पर खूब पटाखे फूट रहे हैं। विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के केक काटने से पहले बैकग्राउंड में खूब पटाखे जलते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रोलर्स ने विराट के जन्मदिन के वीडियो को दिवाली के वीडियो के साथ जोड़कर उन्हें खूब ट्रोल किया। यह पहली बार नहीं है जब कोहली अपने ऐसी बातों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो इससे पहले पिछले दिनों विराट को एक फैसले की वजह से उन्हे ट्रोल होना पड़ा था।

इससे पहले भी फैंस ने कोहली को किया ट्रोल

पिछले दिनों जब विराट का पहले टेस्ट मैच के बाद भारत वापस लौटने का फैसला लोगों ने सुना तो उन को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। दरअसल कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं जिसकी वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला को बीच में छोड़कर वह वापस स्वदेश लौट आएंगे।

Tagged:

विराट कोहली बीसीसीआई अनुष्का शर्मा