छक्कों के 8 ऐसे बड़े रिकॉर्ड जिसपर है यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का कब्ज़ा, इसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेले गए 50वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 7 विकेट से हराया. वहीं पंजाब के आक्रामक और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मैच के दौरान अपने 1000 छक्के लगाने का इतिहास रचा है. गेल दुनिया में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिसने टी20 क्रिकेट में एक हजार छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल की कहानी यही खत्म नहीं होती हैं दरअसल, इनके नाम छक्कों के 8 और बड़े रिकॉर्ड भी शामिल हैं.
एक नज़र गेल के छक्कों के रिकार्ड पर
1. लगाए 1000 छक्के
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के तूफानी पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल-2020 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ मैच खेलकर अपने 1000 छक्के पूरे किए. ऐसा करने वाले वो दुनिया एक मात्र पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
2. जमैका के लिए खेलते हुए लगाया था पहला छक्का
साल 2006 में क्रिस गेल ने जमैका के लिए खेलते हुए, उन्होंने पहल छक्का लगाया था. जिसके बाद उनकी ये कहानी आज तक खत्म नहीं हुई और अपने नाम ना जाने कितने रिकॉर्ड कायम किए है. जिसको किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना मुश्किल लग रहा है.
3. आईपीएल में अभी तक लगाए सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 349 छक्के लगाए हैं. ये किसी भी लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. 41 साल के गेल ने अपनी बल्लेबाज से अभी तक अपने प्रशंसकों काफी प्रभावित किया है.
4. किसी एक टीम के लिए लगाए सबसे ज्यादा छक्के
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने अब तक सबसे ज्यादा 263 छक्के लगाए हैं. किसी एक टीम के लिए ये सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. जिसे अभी तक किसी को तोड़ते हुए नहीं देखा गया है.
5. एक टीम के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा छक्के
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 61 छक्के लगाए हैं. ये किसी एक टीम के खिलाफ रिकॉर्ड है. साल 2018 से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए भी उन्होंने 84 छक्के लगाए हैं. जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.
6. साल 2015 में बनाया था ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2015 में 135 छक्के लगाए थे. ये एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को भी अभी तक किसी खिलाड़ी द्वारा नहीं तोड़ा गया है. ये अपने आप में अद्भुत रिकॉर्ड है.
7. एक मैच में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
किसी एक टी20 मैच में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए हैं. गेल ये कारनामा साल 2015 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था. ये रिकॉर्ड अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना गया है. तो अभी तक इस रिकॉर्ड को अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा है.
8. एक गेंदबाज के गेंदों पर लगाए सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल ने अपने ही टीम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की गेंद पर सबसे ज्यादा छक्के लगाए है. जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगा कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. ये भी एक अलग अंदाज में खेला गया क्रिस गेल का अनोखा रिकॉर्ड है.