रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का शुरू हो गया बुरा दौर, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों का शुरू हो गया बुरा दौर, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका

रोहिश शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसकी तैयारी में टीम इंडिया अभी से जुट गई है. हालांकि पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप में कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के आरोप लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जाता है कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाते ही कई खिलाड़ियों के करियर सेंध लग गया. वहीं हम इस लेख में 5 उन प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही

1. नवदीप सैनी

Navdeep Saini

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) साल 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए गाबा टेस्ट जीत का भी हिस्सा रहे थे. सैनी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम  इंडिया में जगह बनाई. लेकिन वह अचानक से ही गायब हो गए.

नवदीप सैनी ने अपनी आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके वाद नवदीप सैनी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दरअसल, उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आया जिसकी वजह से वह सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.

2. मनीष पांडे

Manish Pandey

भारतीय टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. कभी पांडे को टीम इंडिया का भविष्य कहा जाता था. लेकिन इस खिलाड़ी को रोहिश शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मौका नहीं मिल पा रहा है.

मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. वह पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा क्रिकेटर्स ने ले ली है. ऐसे में उनका टीम वापस आ पाना मुश्किल सा नजर आ रहा है.

3. टी. नटराजन

publive-image

बाएं हाथ के तेज गेंजबाज टी नटराजन (T. Natarajan) का करियर काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशल एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने कोहली के कार्यकाल में कुछ ही मैचों में खेलने का मौका मिला.

आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेजगेंदबाज नटराजन ने भारत के लिए एक टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 3 विकेट झटके हैं. जबकि 7 विकेट टी20 प्रारूप में अपने नाम किए हैं. उसके बावजूद भी उन्हें टीम में वापसी का कोई मौका नहीं मिला. फिल वह चयनकर्ताओं की नजरो से काफी दूर है.

4. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में  बने हुए हैं. 23 साल के पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.  मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ 379 रनों की पारी खेलकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.

हालांकि शॉ पिछले 2 सालों से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट  मुकाबला साल 2020 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वह लंबे समय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं.उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया है.

5. शाहबाज अहमद

shahbaz ahmed

हरियाणा के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) आईपीएल में विराट की टीम आरसीबी में खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. शाहबाद बल्ले और गेंद दोनों में हुनर दिखाने का माद्दा रखते हैं.

लेकिन इस खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.  इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही वऩडे में अपना डेब्यू किया. लेकिन 3 मैच खिलाने के बाद इस युवा खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अय्यर की फिरकी देख विराट को भी नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन, श्रेयस की गेंदबाजी पर कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

Prithvi Shaw Rohit Sharma manish pandey रोहित शर्मा NAVDEEP SAINI पृथ्वी शॉ Shahbaz Ahmed T. Natarajan