बोर्ड ने प्रेस रिलीज करके किया बड़ा ऐलान, कहा- साल 2027 तक अब जीते-हारे यही रहेगा टीम का कप्तान
Published - 02 Nov 2025, 01:34 PM | Updated - 02 Nov 2025, 11:37 PM
Board : एक देश के क्रिकेट बोर्ड ने एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के जरिए बड़ा अनाउंसमेंट किया, जिसमें कन्फर्म किया गया है कि टीम का मौजूदा कप्तान 2027 तक टीम को लीड करता रहेगा - चाहे जीत हो या हार।
यह फैसला बोर्ड (Board) के लॉन्ग-टर्म विजन और कप्तान की लीडरशिप पर भरोसे को दिखाता है, और आने वाले सालों में टीम की दिशा में स्टेबिलिटी और कंसिस्टेंसी पर जोर देता है।
Board ने 2027 तक इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
2027 तक Board ने एक स्टार खिलाड़ी को कप्तानी सौंप अपने इरादे जता दिए हैं, दरअसल हम जिस Board की बात कर रहे हैं, वो बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) है और जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि शांतो 2025-2027 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल खत्म होने तक बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे।
एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के ज़रिए Board द्वारा यह फैसला बताया गया है, जो नेशनल टीम के रेड-बॉल क्रिकेट के भविष्य के लिए शांतो की लीडरशिप क्वालिटी और विजन पर बोर्ड के लंबे समय के भरोसे को दिखाता है।
ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक
शांतो बांग्लादेश की रेड-बॉल टीम के एक बेहतरीन लीडर
नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto), जिन्होंने 2023 में टेस्ट कप्तानी संभाली, पहले ही बांग्लादेश को 14 टेस्ट मैचों में गाइड कर चुके हैं। इस दौरान, टीम ने पारंपरिक फॉर्मेट में काफी प्रोग्रेस, ज़्यादा कॉम्पिटिटिवनेस और ज़्यादा कॉन्फिडेंट अप्रोच दिखाया है। उनका शांत स्वभाव, डिसिप्लिन पर फोकस और टैक्टिकल मैच्योरिटी ने टीम के साथियों, फैंस और पूर्व क्रिकेटरों से समान रूप से तारीफ बटोरी है।
शांतो की लीडरशिप में बांग्लादेश ने घर और बाहर दोनों जगह कुछ सबसे मुश्किल मुकाबले खेले हैं। युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने और दबाव में भी शांत रहने की उनकी काबिलियत को बांग्लादेश की बदलती रेड-बॉल पहचान में एक अहम फैक्टर माना गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट Board ने यह फैसला किया।
Board का भरोसा और स्थिरता के लिए विजन
शांतो (Najmul Hossain Shanto) की कप्तानी बढ़ाने की घोषणा करते हुए, BCB प्रेसिडेंट मोहम्मद अमीनुल इस्लाम ने कहा कि यह फैसला 27 साल के बैट्समैन की लीडरशिप और स्ट्रेटेजिक सोच पर Board के भरोसे को दिखाता है।
इस्लाम ने कहा, "शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने टेस्ट क्रिकेट में धैर्य, कमिटमेंट और गहरी समझ दिखाई है। उनकी लीडरशिप में, हमने टीम के परफॉर्मेंस में ग्रोथ, विश्वास और कंसिस्टेंसी देखी है। Board का मानना है कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में आगे बढ़ते हुए लीडरशिप में कंटिन्यूटी बहुत जरूरी होगी।"
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट में ग्रोथ के लिए टॉप पर लंबे समय तक स्थिरता जरूरी है। बार-बार कप्तान बदलने के बजाय, BCB का मकसद शांतो के आस-पास एक कोर लीडरशिप स्ट्रक्चर बनाना है, ताकि अगले कुछ सीज़न में स्मूथ डेवलपमेंट हो सके।
Najmul Hossain Shanto ने जताया आभार
Board के भरोसे के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए, नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने कहा कि बांग्लादेश टेस्ट टीम का नेतृत्व जारी रखना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है।
शांतो ने कहा, "टेस्ट कप्तान के तौर पर बने रहना मेरे लिए सच में सौभाग्य की बात है और मुझ पर भरोसा रखने के लिए मैं बोर्ड का बहुत आभारी हूं। टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी करना मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा गर्व है, और मैं कड़ी मेहनत, एकता और नतीजों से इस भरोसे को चुकाने की पूरी कोशिश करूंगा।"
उन्होंने (Najmul Hossain Shanto) आगे कहा कि बांग्लादेश के पास उभरते हुए रेड-बॉल क्रिकेटर्स का एक मजबूत पूल है, और वह भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि "पोटेंशियल से भरी टीम का नेतृत्व करना खुशी की बात है। मेरा मानना है कि हमारे पास एक रोमांचक सीज़न आने वाला है, जिसकी शुरुआत इस महीने के आखिर में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से होगी।"
Najmul Hossain Shanto का कप्तान बनना बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नया दौर
शांतो (Najmul Hossain Shanto) के नेतृत्व में, बांग्लादेश टेस्ट मैदान में लचीलेपन, विकास और निरंतरता के एक नए युग की ओर देख रहा है। अगले दो साल बहुत महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि टाइगर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में ऊपर चढ़ने और लंबे फॉर्मेट में खुद को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखेंगे।
शांतो को 2027 तक कप्तान बनाए रखने का फैसला न केवल स्थिरता के प्रति कमिटमेंट को दिखाता है, बल्कि धैर्य, रणनीति और भरोसे पर बनी लीडरशिप संस्कृति को बढ़ावा देने में एक व्यापक विश्वास को भी दिखाता है - ऐसे गुण जो आने वाले वर्षों में बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य को परिभाषित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का तख्तापलट! 2026 में बदला कप्तान, टीम को मिला नया कमांडर
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।