बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का चयन, स्टार ऑलराउंडर को 14 महीने बाद मिला वापसी का मौका
Published - 05 Jul 2025, 11:28 AM | Updated - 05 Jul 2025, 11:51 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे (India vs Bangladesh) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए बांग्लादेश न जाने की सलाह दी है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
यदि भारतीय बोर्ड उनके इस सलाह को मान जाता है तो दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज रद्द कर दी जाएगी। जहां एक ओर इस सीरीज के आयोजन को लेकर विवाद जारी तो वहीं क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर की 14 महीनों के बाद वापसी हुई।
Bangladesh टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूपों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट और वनडे के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी टीम की नजरें टी20 सीरीज पर टिक गई है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
जहां कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया, तो वहीं एक स्टार खिलाड़ी की टीम में लंबे समय के बाद वह वापसी हुई है। लगभग 14 महीनों के बाद ये खिलाड़ी बांग्लादेश की टी20 सीरीज में नजर आने वाला है। इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला उन्होंने मई 2024 में खेला था।
टीम में हुई 14 महीनों के बाद वापसी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन हैं, जिन्हें 14 महीनों के बाद टीम में मौका मिला है। 28 वर्षीय खिलाड़ी अपनी तेज गेंदबाजी और निचले क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। चोटों और खराब फॉर्म के कारण पिछले कई महीनों से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें वापसी का यह मौका दिलाया है।
उनकी वापसी से टीम को न केवल गेंदबाजी में एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा, बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी टीम के निचले क्रम को मजबूती प्रदान करेगी। उनके पास यॉर्कर और धीमी बाउंसर जैसी विविधताएं हैं, जो उन्हें अंतिम ओवरों में रन रोकने और महत्वपूर्ण विकेट लेने में मदद कर सकती हैं।
ये खिलाड़ी संभालेगा Bangladesh टीम की कमान
श्रीलंका दौरा के लिए चुनी गई बांग्लादेश (Bangladesh) की 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं का एक बेहतरीन मिश्रण है। मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ-साथ, अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और स्पिनर नसुम अहमद की भी टीम में वापसी हुई है। ये खिलाड़ी अपने अनुभव और कौशल से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
टीम में तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदय, जकर अली अनिक और शमीम हुसैन पटवारी जैसी युवा प्रतिभाओं को भी मौके दिए गए हैं। बात की जाए कप्तान की तो इसके लिए लिटन कुमार दास को चुना गया है। जबकि पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को टीम में जगह नहीं मिली। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।
टी20 सीरीज के लिए Bangladesh टीम
लिटन कुमार दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।
Bangladesh टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल
मैच | दिनांक | दिन | स्थान | समय (स्थानीय/भारत) | समय (GMT) |
---|---|---|---|---|---|
1st T20I | 10 जुलाई 2025 | गुरुवार | पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले | शाम 7:00 बजे | दोपहर 1:30 बजे |
2nd T20I | 13 जुलाई 2025 | रविवार | रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला | शाम 7:00 बजे | दोपहर 1:30 बजे |
3rd T20I | 16 जुलाई 2025 | बुधवार | आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो | शाम 7:00 बजे | दोपहर 1:30 बजे |
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर