कोहली के नो बॉल विवाद से लेकर दीप्ति शर्मा के मांकडिंग तक..., साल 2022 में इन 5 बड़े विवाद ने किया दुनिया को हैरान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
कोहली के नो बॉल विवाद से लेकर दीप्ति शर्मा के मांकडिंग तक..., साल 2022 में इन 5 बड़े विवाद ने किया दुनिया को हैरान

क्रिकेट (Cricket) के नजरिए साल 2022 खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहा है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने नए क्रीर्तिमान स्थापित किए और कुछ अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भविष्य के स्टार नजर आए. हम सब चंद घंटों बाद नए साल यानी 2023 में प्रवेश कर जाएंगे.

लेकिन आर्टिकल के जरिए हम कुछ पुराने पन्नों को पलटने जा रहे हैं. जिसमें साल 2022 में क्रिकेट जगत पांच सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में  फिर से जानने को मिलेगा. चलिए सबके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कौन-सी कंट्रोवर्सी (Controversies) फैंस के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी रही?

1. कोहली का नो बॉल विवाद

कोहली का नो बॉल विवाद कोहली का नो बॉल विवाद

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नॉ बॉल का विवाद इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है. क्योंकि यह विवाद इतना गर्मा गया था कि पाकिस्तानियों मे सारी हदें पर कर विराट को नीचा दिखाने के लिए सारे हथकंडे अपना लिए थे.  दरअसल हुआ कुछ यू था कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 3 गेंदों में 13 रन चाहिए थे.

वहीं पाकिस्तान की तरह मोहम्मद नवाज गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक फुलटॉस गेंद विराट की कमर पर फेंकी. लेकिन अंपायर ने नो बॉल नहीं दी. हालाँकि, विराट ने नो बॉल लेने के लिए थर्म मैन पर खड़े अंपायर मांग की. कोहली के कहने के बाद अपना फैसला पलट दिया.जिसके लिए जमकर ट्रोल किया गया.

 2. संदीप लामिछाने रेप केस

संदीप लामिछाने रेप केस संदीप लामिछाने रेप केस

नेपाल क्रिकेट (Cricket) टीम के खिलाफ संदीप लामिछाने पर नाबालिक 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लग चुका है, इस खबर ने क्रिकेट जगत सर शर्म के मारे झुक गया था और इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ा था

यौन शोषण के मामले में संदीप के खिलाफ नेपाल में  गिरफ्तारी वारंट निकला था और जब वह नेपाल पहुंचे थे तो तुरंत एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. वेस्टइंडीज़ में कैरिबियन प्रीमियर लीग खेलने के दौरना उनपर यह आरोप लगे और बाद में वो सही भी पायें गये थे.

3. विराट कोहली के कमरे का वीडियो वायरल

Virat Kohli Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार अपने प्रदर्शन नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप के दौरान कमरे का वीडियों सामने आने कि वजह से लाइमलाइट में रहे. उनकी प्राइवेसी पर हमला किया था. टीम इंडिया के पर्थ होटल में रुकने के दौरान किसी होटल स्टाफ ने कोहली के कमरें में जाकर उनके रूम की वीडियो रिकॉर्डिंग की.

जिसके बाद उसक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद कोहली काफी नाराज हुए थे. कई और लोगों ने इसकी आलोचना की थी. होटल ने इसके खिलाफ कार्रवाई की थी क्योंकि क्रिकेट पंड़ितो का मानना खा था कि नेशनल खिलाड़ी की प्राइवेसी को ऐसे कैसे उजागर किया जा सकता है.

4. दीप्ति शर्मा का माकडिंग

Deepti Sharma Deepti Sharma

भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम भी विवादों से दूर नहीं रही. भारत की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का सितंबर में इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग करने पर खूब हंगामा हुआ था. दरअसल, दीप्ति ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया था.

दीप्ति ने गेंद फेंकी नहीं थी और डीन ने क्रीज छोड़ दी थी, ऐसे में दीप्ति ने बिना गेंद फेंके डीन को आउट कर दिया था. जिसके बाद क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया था. बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट-पूर्व क्रिकेटर्स ने दीप्ति का सपोर्ट किया और नियम का हवाला दिया जबकि अनेक लोगों ने इसे खेल भावना के विरुद्ध करार दिया.

5. टीम इंडिया में कुछ डिजर्व खिलाड़ियों की नजरअंदाजगी

Team India biggest 3 problems in year 2022

इस साल बीसीसीआई और टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी काफी सुर्खियों में बनी रही. क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे थे जो टीम इंडिया के लिए डिजर्व करते थे. लेकिन उन्हें बार-बार टीम से बाहर रखा गया. इस साल टीम से बाहर रहने पर सबसे ज्यादा जो खिलाड़ी चर्चा में रहे. उनका नाम संजू सैमसन है.

न्यूजीलैंड दौरे पर एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिला जिसके बाद उनके प्रशंसक नाराज हो गए थे. जिसके बाद ट्विटर पर #JusticeForSanjuSamson ट्रेंड करने लगा था. वहीं लिस्ट में राहुल त्रिपठी और रजत पाटीदार को भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं. लेकिन उन्हें स्क्वाड़ में जरूर मौका दिया जाता था.

यह भी पढ़े: “वही रोहित का सही जोड़ीदार है”, केएल-धवन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने बताया टीम इंडिया का बेस्ट ओपनर

Deepti Sharma