5 खिलाड़ी जो 35 से ज्यादा की उम्र में भी विरोधियों के लिए बने हुए हैं खतरा, इंटरनेशनल क्रिकेट में बुलंदियों पर है करियर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"दिनेश कार्तिक को मैं टीम में शामिल नहीं करूंगा", भारतीय दिग्गज ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

क्रिकेट (Cricket) को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। जहां मैदान पर बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। तो वहीं क्रिकेट (Cricket) में अब तक एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखा गया है, लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपनी बढ़ती उम्र के बाद भी मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए गेंदबाजों पर हावी होते नजर आते हैं। वहीं बढ़ती उम्र के साथ बॉलर भी और घातक होते जा रहे हैं।

अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको क्रिकेट (Cricket) जगत उन उम्रदराज खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं जो 35 से ज्यादा की उम्र में भी विरोधी टीम के लिए खतरा बने हुए हैं। ये खिलाड़ी क्रिकेट (Cricket) जगत के युवा खिलाड़ियों को मात देते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके आगे विरोधी घुटने टेकने पर मजबूर हो गए हैं..

5 खिलाड़ी जो 35 से ज्यादा की उम्र में भी विरोधियों के बने हैं खतरा, Cricket में सेवाएं हैं जारी

1. डेविड वॉर्नर

David Warner vs Sri Lanka

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला मौजूदा समय में आग उगलता हुआ नजर आ रहा है। 35 साल की उम्र में भी डेविड वॉर्नर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की।

हाल ही में 7 जून को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में 9 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। डेविड वॉर्नर टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

वॉर्नर ने इस मामले में विराट कोहली और पॉल स्टर्लिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की ऑल टाइम लिस्ट में भी पीछे छोड़ा था। हिटमैन 5811 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि वॉर्नर इस लिस्ट में 5876 रन के साथ तीसरे नंबर पर। सिर्फ कलीग में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वॉर्नर बढ़ती उम्र के साथ विरोधियों के खतरा बनते जा रहे हैं.

2. दिनेश कार्तिक

Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के 36 वर्षीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। मौजूदा समय में दिनेश बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले तीन साल से दिनेश कार्तिक अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन अपने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई।

कार्तिक ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की 9 पारियाँ खेलीं और इन नौ पारियों में दिनेश कार्तिक ने 194.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 218 रन बनाए हैं। जिसमें 19 चौके और 15 छक्के शामिल हैं। कार्तिक आरसीबी के लिए एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इन आंकड़ों के साथ 36 वर्षीय उम्र के डीके ने इस युवा खिलाड़ियों को भी फ्लॉप कर दिया है।

खास बात यह है कि उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो चुकी है और इस समय उनका नाम ऐसे उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल है जहां पर अक्सर क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर देते हैं। लेकिन, कार्तिक की फिर से टीम में वापसी हुई है और वो विरोधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

3. जेम्स एंडरसन

James Anderson took 4 wickets

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के 39 वर्षीय के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस उम्र में भी अपने विरोधी टीम पर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। जेम्स 39 साल की उम्र में भी युवा खिलाड़ियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रहे हैं। जेम्स अपनी तेजतर्रार गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को धराशायी करने का दम रखते हैं।

इंग्लैंड के इस मुख्य गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 170 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 644 विकेट झटके हैं।  उन्होंने अब तक सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। जिस लय में और जिस फिटनेस के साथ वो वर्तमान में गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए इस बात का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है।

4. आर अश्विन

cricket

इंडिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस समय धाकड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में उनका परफ़ॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने कुछ मुकाबले बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और 30.50 की औसत से 183 रन बनाए हैं।

भले ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया लेकिन वह 35 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन क्लब क्रिकेट के एक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन जड़ डाले।

रोहित शर्मा

publive-image

पिछले कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम (India Cricket Team) रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हो, लेकिन बतौर कप्तान वह कहर मचाते नजर आ रहे हैं। 35 साल की उम्र में वह टीम इंडिया की कमान बखूबी संभाल रहे हैं। साल 2022 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया विरोधी टीम के सिर पर तांडव करती दिखाई दे रही है।

उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने अपना पहला मुकाबला गंवा दिया। आईपीएल का 15वें सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में टीम सिलेक्टर को उम्मीद रहेगी की वह बतौर बल्लेबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाई।

r ashwin James Anderson david warner Dinesh Karthik