बॉल टेंपरिंग के खौफ में आया यह दिग्गज खिलाड़ी, सैंडपेपर पर ऑटोग्राफ देते ही दबे पैर भाग उठा
Published - 30 Mar 2018, 12:35 PM

बॉल टेंपरिंग की घटना ने पूरे क्रिकेटजगत को झकझोर कर रख दिया है. क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम पर एक बदनुमा दाग लग गया. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को इस घटना ने तहस नहस कर रख दिया. विश्व क्रिकेट में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेटप्रेमी सकते में हैं. इस घटना को देखने के बाद दुनिया भर के क्रिकेटरों के अन्दर खुअफ का माहौल है. जिसका ताजा उदहारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला.
टेलर से जुड़ा यह मामला हाल के टेस्ट मैच का है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. टि्वटर पर इससे जुड़ी क्लिप ‘इंग्लैंड्स बार्मी आर्मी’ के हैंडल से ट्वीट की गई. लिखा गया, 'सैंडपेपर पर साइन करते हुए रॉस टेलर.'
Ross Taylor signs a piece of sandpaper. pic.twitter.com/2JGPjmON5r
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) March 30, 2018
वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किसी फैन ने टेलर से ऑटोग्राफ माँगा. टेलर बाउंड्री के पास खड़े थे. किवी खिलाड़ी झट से उनके पास आए. गेंद ली साइन किया. फिर एक अन्य फैंस ने उन्हें सैंडपेपर दिया. जिसपर झट से साइन कर टेलर ने नीचे फेंक दिया.
गौरतलब है कि बॉल टैंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ब्रैन्क्रॉफ्ट ने मैदान में पीले रंग की चीज को गेंद पर रगड़ा था. वह उस दौरान कैमरे में कैद हो गए थे. यह जानने के बाद भी टेलर ने सैंडपेपर पर साइन किया. मगर साइन करने के बाद उनकी गतिविधि से साफ झलक रहा था कि वह सैंडपेपर पर साइन कर घबरा गए थे. फौरन वह उसे हाथ से छोड़ कर वहां से निकल लिए थे.