विराट कोहली के पिता बनने की खबर से जाने क्यों उड़ी ऑस्ट्रेलिया की नींद?

Published - 28 Aug 2020, 08:26 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर खुशियों की सौगात आने वाली है. जी हां, अगले साल जनवरी में विराट कोहली पिता बनने वाले हैं. दरअसल विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इस समय प्रेग्नेंट हैं. इस बात की जानकारी खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. विराट कोहली की ओर से मिली इस खुशखबरी को पाकर करोड़ों फैंस खुश हैं लेकिन इस खबर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नींद उड़ा दी है.

विराट कोहली के पिता बनने से क्यों उड़ी ऑस्ट्रेलिया की नींद

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक विराट की ओर से दी गई इस खुशखबरी के बाद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नींद उड़ गई है. दरअसल टीम इंडिया को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहना है और इसी दौरान उसके कप्तान विराट पिता बनने वाले होंगे.

ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को डर सता रहा है कि कहीं विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे से नाम वापस लेने का फैसला ना कर लें. ये खबर ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट द कुरियर मेल ने छापी है.

300 मिलियन हैं दांव पर

बता दें विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. कंगारू फैंस विराट कोहली की आक्रमकता के कायल हैं और अकसर वो भारतीय कप्तान से उलझते भी रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में लाखों की संख्या में भारतीय नागरिक रहते हैं और विराट अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आए तो इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हो सकता है.

वैसे सीरीज के दौरान शायद ही स्टेडियम में फैंस को जाने की अनुमति मिले लेकिन फिर भी लाइव प्रसारण में भी इसका असर देखा जा सकता है. दरअसल कोविड 19 महामारी की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. उसे अपने कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालना पड़ा.

अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज पर हैं. बता दें इस सीरीज पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 300 मिलियन डॉलर दांव पर लगे हैं.

पिछले दौरे में भारतीय टीम ने दी थी ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त

कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी हो चुकी है और टीम इंडिया जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी लेकिन अगर विराट कोहली नहीं गए तो इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो सकता है. बता दें पिछले दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी थी.

हालांकि उस सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन के चलते नहीं खेले थे. इस बार इन दोनों खिलाड़ियों को भी विराट एंड कंपनी का इंतजार है. पत्नी के प्रेग्नेंट होने की वजह से अगर विराट ऑस्ट्रेलिया नहीं गए तो जाहिर तौर पर फैंस का मजा फीका भी पड़ सकता है.

Tagged:

विराट कोहली बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया