IPL 2023 : आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आईपीएल का 16वां सीजन अब तक के सभी सीजन से काफी रोमांचक साबित हुआ है। 56 मैच खत्म होने के बाद भी अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि, इसका पता आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बीबीएल के आने वाले सीजन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल को छोटा करने का फैसला किया
दरअसल IPL 2023 के बीच बिग बैश लीग को लेकर एक बड़ी खबर आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल को छोटा करने का फैसला किया है। प्रसारकों के साथ अनुबंध के बाद यह निर्णय लिया गया है। बीबीएल में अब 56 की जगह 40 मैच खेले जाएंगे। यानी एक झटके में 16 मैच कम हो गए। नए सीजन से अब हर टीम 10 मैच ही खेलेगी। इतना ही नहीं लीग चरण के मैचों के अलावा फाइनल सीरीज का कार्यक्रम भी छोटा होगा। अब फाइनल सीरीज में 5 की जगह 4 टीमें ही जाएंगी।
हालांकि महिला बिग बैश लीग में कोई बदलाव नहीं होगा। हर बार की तरह इस बार भी समर सीजन में सिर्फ 56 मैच खेले जाएंगे और फाइनल सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे। बताया जा रहा है कि अभी बिग बैश लीग की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन देखना यह होगा कि कुछ और बदलाव भी देखने को मिलते हैं या नहीं।
IPL 2023 में आज बेहद ही रोमांचक मुकाबला
इसके अलावा IPL 2023 में आज होने वाले मैच की बात करें तो यह मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम मेहमानों को हराकर अंतिम चार में अपनी दावेदारी मजबूत करेगी।
आईपीएल 2023 में ये एक ऐसा मैच होगा जिसमें सात टीमें मुंबई की हार की दुआ करेंगी क्योंकि अगर मुंबई की टीम इस मैच को जीत जाती है तो कई टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे। वहीं अगर गुजरात जीतता है तो इन टीमों को अंतिम चार में जगह बनाने का मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है।
यह भी पढ़ें - “दुनिया मुझे पार्ट टाइम कप्तान…”, हार बाद के बाद भावुक हुए नितीश राणा, आलोचना करने वालों पर दिया ऐसा बयान