ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के IPL 2025 में लौटने पर आया बड़ा अपडेट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान

Published - 13 May 2025, 02:45 PM | Updated - 13 May 2025, 02:50 PM

IPL 2025 51

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर चल रहे तनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को रोक दिया था। लेकिन अब सीजफायर लागू हो जाने के साथ ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शेष मुकाबलों के शेड्यूल की घोषणा कर दिया है। शनिवार, 17 मई से टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत होगी।

लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के बाकी मैच का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लगा हुआ। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कंगारू खिलाड़ियों की आईपीएल 2025 में (IPL 2025) मौजूदगी पर बड़ा अपडेट दिया है।

IPL 2025 के लिए उपलब्ध होंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी!

IPL 2025 Trophy

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बचे हुए मैच के लिए खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 17 मई को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ टूर्नामेंट का फिर से आगाज होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे। हालांकि, अब फैंस के मन मने सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या कंगारू खिलाड़ियों की शेष मैच के लिए टीम में वापसी होगी या नहीं।

IPL 2025 के स्थगित होने के बाद लौटे थे घर

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल मैच खेलना है। लॉर्ड्स 11 जून से 18 जून तक मैच की मेजबानी करेगा। ऐसे में कंगारू खिलाड़ियों का भारत वापिस लौटना मुश्किल माना जा रहा है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उनकी उपलब्धता को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करत हुए कहा कि उनके खिलाड़ी खेलने के लिए वापस जाना चाहते हैं या नहीं, यह उनका अपना निर्णय होगा और वे उनके साथ हैं।

IPL 2025 में खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने एक्स पर अपने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करेगा। उन्होंने बताया,

“क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के भारत लौटने या न लौटने के व्यक्तिगत फैसलों का समर्थन करेगा। टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करेगा जो आईपीएल के बाकी मैचों में खेलना चाहते हैं। हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार संपर्क में हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संवाद बनाए हुए हैं।”

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर BCCI हुआ कन्फ्यूज!

यह भी पढ़ें: इन जगहों पर खेला जाएगा आईपीएल 2025

Tagged:

IPL 2025 Cricket Australia Mitchel Starc australia cricket team INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.