हार्दिक पंड्या के सबसे बड़े दुश्मन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया गया बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya के सबसे बड़े दुश्मन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, T20 World Cup 2024 से किया गया बाहर

T20 World Cup 2024: जून 2024 में टी 20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी 20 विश्व कप खेला जाना है. इस विश्व कप के लिए इस बार एशिया, अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप से 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. 2 जून से शुरु हो रहे मेगा इवेंट के लिए टीमों ने अपने स्कवॉड का ऐलान करना शुरु कर दिया है. न्यूजीलैंड टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए स्कवॉड का ऐलान करने वाली पहली टीम है. भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बड़ी खबर आई है.

चर्चा में ये युवा खिलाड़ी

  • विश्व क्रिकेट में 6 महीने में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) तेजी से उभरे हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में मात्र 29 गेंदों में शतक जड़ने वाले मैक्गर्क आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं.
  • डीसी की तरफ से खेलते हुए वे तूफानी पारियां खेल रहे हैं और 2 बार 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं.
  • मैक्गर्क 5 मैचों की 5 पारियों में 237.50 की स्ट्राइक रेट से 22 छक्के लगाते हुए 247 रन बना चुके इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) स्कवॉड में जगह मिल सकती है.

हार्दिक समेत सभी गेंदबाजों की धुनाई

  • मैक्गर्क ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में मात्र 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 84 रन बनाए थे.
  • इस पारी के दौरान मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने मुंबई के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. ल्युक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला जब जो मैक्गर्क के सामने आया कूटा गया.
  • हार्दिक ने तो 2 ओवर में 41 रन देने के बाद गेंदबाजी करना ही मुनासिब नहीं समझा.
  • इस प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि उनका विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चयन तय है. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर आई खबरें अच्छी नहीं हैं.

कट सकता है T20 World Cup 2024 से पत्ता

  • जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने बेशक अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना लिया है लेकिन शायद वे अबतक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को प्रभावित नहीं कर पाए हैं.
  • यही वजह है कि हालिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम से बाहर रखा जा सकता है.
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कम अनुभव की वजह से मैक्गर्क को विश्व कप से बाहर रख सकता है. बता दें कि मैक्गर्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी 20 में डेब्यू नहीं किया है.
  • इस वजह से भी एक नए खिलाड़ी को सीधे विश्व कप में उतारने से टीम हिचक रही है.

ये भी पढ़ें- रोहित-यशस्वी समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करेगा यह खिलाड़ी, IPL 2024 खत्म होते ही टीम इंडिया में वापसी कराएंगे अजित अगरकर

Cricket Australia australia cricket team T20 World Cup 2024 Jake Fraser McGurk