Cricket Australia: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टेंशन में आया ऑस्ट्रेलिया, अपने खिलाड़ियों को दे डाली ये बड़ी नसीहत
Published - 09 May 2025, 02:34 PM | Updated - 09 May 2025, 02:43 PM

Table of Contents
Cricket Australia: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात ठीक नहीं हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। इन हालातों को देखते हुए विदेशी टीमों के खिलाड़ियों में तनाव है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...?
Cricket Australia ने आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को लेकर जताई चिंता

9 मई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान जारी कर कहा कि वे स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और दोनों बोर्ड, स्थानीय सरकारी अधिकारियों, खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। सीए ने एक बयान में कहा, "हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पीसीबी, बीसीसीआई और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना और क्षेत्र में मौजूद अपने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।"
एक ही बस में आए थे दोनों टीमों के खिलाड़ी
8 मई को भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाला मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इस दौरान ऐसी खबरें आ रही हैं कि जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों को निकाला जा रहा था, तब वे सभी एक ही बस में थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई (Cricket Australia) खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। वहीं, कुछ ने अपने देश लौटने की इच्छा भी जताई थी। उस समय अरुण धूमिल ने कहा था कि वह ऐसा कर सकते हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है।
जब यह मैच रद्द हुआ था, तभी आईपीएल चेयरमैन ने सभी से स्टेडियम छोड़ने की अपील की थी। यह घटना तब हुई, जब धर्मशाला से 90 किलोमीटर दूर पठानकोट में एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था। इसके बाद से ही ऐसी सूचना थी। सभी खिलाड़ियों को अपने होटल चले जाना चाहिए।
दोनों टीम के खिलाड़ी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली आएंगे
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच धर्मशाला एयरपोर्ट बंद है, इसलिए जानकारी है कि सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई दिल्ली और पंजाब के खिलाड़ियों (Cricket Australia) को स्पेशल ट्रेन के जरिए वापस लाएगा। यह ट्रेन ऊना से चलेगी। आपको बता दें कि ऊना धर्मशाला से ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह गुप्त रखा गया है कि खिलाड़ियों को कब बाहर निकाला जाएगा और वे किस रूट से दिल्ली आएंगे।
Tagged:
Cricket Australia IPL 2025 PSL India Pakistan Conflict