क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेटर को दिया बड़ा तोहफा, नए कॉन्ट्रेक्ट के तहत सैलरी में हुआ जबरदस्त इजाफा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Cricket Australia increased the salary of women cricketers by 66 percent

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) से महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच एक समझौता हुआ है. जिसके बाद महिला खिलाड़ियों की चांदी हो सकती है क्योंकि अब नए सौदे के तहत पेशेवर महिला क्रिकेटरों के वेतन में 66 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी हो सकती है. इस पूरे मामले पर सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले इस नए समझौते के फायदा बताते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

नए कॉन्ट्रेक्ट से इतने करोड़ कमा सकती हैं महिला क्रिकेटर्स

The Australian women's cricket team provides the good news story that we need - ABC News

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia)और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच हुए समझौते के बाद शीर्ष सीए-अनुबंधित महिलाओं की कमाई प्रति वर्ष $800,000  यानी  ₹65,745,120.00 से अधिक हो जाएगी.

वहीं पिछले साल के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वाली ऑस्ट्रेलिया की सर्वविजेता महिला टीम के लिए खिलाड़ियों का  मिलने वाला भुगतान स $80 मिलियन से बढ़कर $133 मिलियन हो जाएगा.

नए महिलाओं के समझौते के तहत, WBBL सौदे पर शीर्ष CA अनुबंध धारक एक वर्ष में $800,000 से अधिक कमा सकता है, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (भारत) और द हंड्रेड (यूके) में आगे की कमाई के साथ $1 मिलियन  पहुंचने की आशंका है.

महिला और पुरूष खिलाड़ियों को होगा फायदा

Australia's Women's Cricket Team uses Apple Watch to improve player performance - Apple (IN)

वहीं इस समझौता के तहत 5 साल के लिए पुरुषों की बिग बैश टीमों के लिए वेतन सीमा $2 मिलियन से बढ़कर $3 मिलियन कर दी गई है. पुरुष और महिला खिलाड़ी के लिए पांच सालों में $634 मिलियन साझा करेंगे.

मौजूदा समझौते के तहत  $502 मिलियन के बराबर मूल्य से 26 प्रतिशत की वृद्धि, साथ ही $57 मिलियन का एक पूल बनाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने पुरुषों के कॉन्ट्रेक्ट की संख्या 17-20 की सीमा से बढ़कर 20-24 हो जाएगी. जबकि महिला अनुबंधों की संख्या 15 से बढ़ाकर 18 की जाएगी.

नए समझौते पर निक हॉकले ने जताई खुशी

Nick Hockley appointed chief executive of Cricket Australia - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ चुने गए निक हॉकले, पिछले एक साल में अपने काम से किया है इंप्रेस

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले इस नए समझौते के फायदा बताते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस नए समझौते पर अपनी खुशी जाहिर की है. उनका मानना है कि महिला उत्थान के लिए यह कारगर साबित होगा. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा,

''मैं खास तौर पर खुश हूं कि ये एमओयू महिला क्रिकेट के उत्थान में एक और बड़े कदम का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और डब्ल्यूबीबीएल के प्रेरणादायक रोल मॉडल के लिए पारिश्रमिक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो महिला भागीदारी में पर्याप्त वृद्धि कर रहे हैं.''

यह भी पढ़े: इधर बेटे ने विराट कोहली की RCB को धोया, उधर मां-पिता ने जमकर बजाई ताली, दिल छू लेने वाला VIDEO वायरल

Cricket Australia क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया