ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket) को भारतीय दौरे के बाद अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए यूएई का दौरा करना था। लेकिन, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस सीरीज को रद्द करने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से किए गए इस फैसले के बाद से अफगानिस्तान के खिलाड़ी काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
यहां तक कि राशिद समेत कई खिलाड़ियों ने तो बीबीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीरीज को रद्द करने के लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने अफगानिस्तान में महिला और बच्चों पर हो रहे शोषण का हवाला दिया है। लेकिन, इस पर AFG बोर्ड की ओर से किए गए पलटवार के बाद एक बाद फिर कंगारू बोर्ड ने अपनी सफाई दी है।
Australia Cricket बोर्ड ने अफगान बोर्ड को दिया मुहंतोड़ जवाब
अफगानिस्तान में लोकतंत्र नहीं बल्कि तालिबानी सरकार का राज है। इस सरकार में वहां कि महिला पर अत्याचार और उच्च शिक्षा पर पाबंदी लगा दी है। वहां कि महिला के मानवाअधिकार छिनते देख ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बोर्ड ने मिलकर यूएई में खेले जाने वाली इस द्विपक्षीय श्रृंखला को रद्द करने का फैसला किया है। इसी बीच अफगानिस्तान बोर्ड ने उनके इस फैसले की आलोचना की थी। इस कड़ी में Australia Cricket बोर्ड ने एक बार फिर से अफगान बोर्ड को करारा जवाब दिया है। ऑस्ट्रलियाई बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि,
"बुनियादी मानवाधिकार राजनीति नहीं है। यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण और दुखद हालात हैं। हमने इस निर्णय को हल्के में नहीं लिया। इसके बारे में हमने अपनी सरकार से बातचीत की थी। हम सीरीज खेलना चाहते थे और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन नवंबर और दिसंबर के अंत में तालिबान द्वारा इन घोषणाओं के कारण हमने इस दौरे को रद्द करने का फैसला किया है।"
राशिद समेत इन खिलाड़ियों ने बीबीएल से वापस लिया नाम
बता दें कि यह श्रृंखला मार्च के अंत में दुबई में खेली जा जानी थी। लेकिन, तालिबानी सरकार के इस फैसले से रद्द कर दी गई है। इसी का असर बिग-बैश लीग में भी देखने को मिला। जहां राशिद खान बीबीएल की टीम को छोड़कर साउथ अफ्रीका में खेली जा रही है। SA20 लीग में खेल रहे हैं। वहीं नवीन उल हक समेत और भी खिलाड़ियों ने बीबीएल को छोड़ने का फैसला किया है। कंगारू बोर्ड (Australia Cricket) के इस फैसले का असर दोनों देश के रिलेशन में भी देखने को मिल सकता है।