जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कराई अपनी फजीहत, टेम्बा बावूमा के साथ घटिया हरकत करने पर ट्रोल हुआ कंगारू बोर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कराई अपनी फजीहत, टेम्बा बावूमा के साथ घटिया हरकत करने पर ट्रोल हुआ कंगारू बोर्ड

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान दक्षिण अफ्रीकी को 182 रनों के साथ एक पारी शेष रहते हुए हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर  कंगारूओं ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. वहीं इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वेबसाइट ने नस्लीय टिप्पणियों करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) का मजाक उड़ाया है. इससे जुड़ा एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है.

Temba Bavuma के साथ की घटिया हरकत

publive-image

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीजों में शायद ही कोई विवाद ना देखने को मिला हो, क्योंकि कंगारू खिलाड़ी स्लेजिंग और नस्लीय टिप्पणियां करने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन इस बार टीम ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वेबसाइट ने Temba Bavuma पर ट्वीट कर उनकी कमी पूरी कर दी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने सोशल मीडिया पर टेंबा बावुमा और मार्को यानसन की तस्वीर मजाक उड़ाते हुए अपने ट्विटर आकाउंट के से फोटो कैप्शन में लिखा, ''मार्को यानसन और टेंबा बावुमा के कद में 45 सेमी. का अंतर है. टेस्ट क्रिकेट सबके लिए है.''  वहीं उनके इस गंदे मजाक के बाद फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं और उन्हें उनकी इस शर्मनाक हरकत के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.

फैंस ने ट्विटर एडमिन को दिखाया आईना

Temba Bavuma Temba Bavuma

ऑस्ट्रेलिया ने भले इस टेस्ट मैच को जीत लिया हो लेकिन फैंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये ट्वीट कतई पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्योंकि एक परिशिष्ट क्रिकेट वेबसाइट का का काम होता है कि हर मुद्दे पर तर्कपूर्ण तरीके से अपनी बातें रखना, बल्कि किसी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) का मजाक बनाना नहीं. वहीं एक फैंस ने ट्विटर एडमिन को खरी खोटी सुनाते हुए लिखा,

''कोई अन्य क्रिकेट बोर्ड आकर, ऊंचाई, लिंग, धर्म की परवाह किए बिना पेशेवर क्रिकेटरों का मजाक नहीं उड़ाएगा. आप लोग मीम पेज नहीं हैं, आप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं.''

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1608409400775172098?s=20&t=gzCsZGaU8nui78czTID0MA

यह भी पढ़ें: “क्रीज के अंदर रह वरना…”, मिचेल स्टार्क ने LIVE मैच में खोया आपा, अफ्रीकी बल्लेबाज की इस घटिया हरकत पर हुए आगबबूला

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम Temba Bavuma AUS vs SA AUS vs SA 2nd Test 2022