ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान दक्षिण अफ्रीकी को 182 रनों के साथ एक पारी शेष रहते हुए हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर कंगारूओं ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. वहीं इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वेबसाइट ने नस्लीय टिप्पणियों करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) का मजाक उड़ाया है. इससे जुड़ा एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है.
Temba Bavuma के साथ की घटिया हरकत
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीजों में शायद ही कोई विवाद ना देखने को मिला हो, क्योंकि कंगारू खिलाड़ी स्लेजिंग और नस्लीय टिप्पणियां करने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन इस बार टीम ने नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वेबसाइट ने Temba Bavuma पर ट्वीट कर उनकी कमी पूरी कर दी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने सोशल मीडिया पर टेंबा बावुमा और मार्को यानसन की तस्वीर मजाक उड़ाते हुए अपने ट्विटर आकाउंट के से फोटो कैप्शन में लिखा, ''मार्को यानसन और टेंबा बावुमा के कद में 45 सेमी. का अंतर है. टेस्ट क्रिकेट सबके लिए है.'' वहीं उनके इस गंदे मजाक के बाद फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं और उन्हें उनकी इस शर्मनाक हरकत के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
फैंस ने ट्विटर एडमिन को दिखाया आईना
ऑस्ट्रेलिया ने भले इस टेस्ट मैच को जीत लिया हो लेकिन फैंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये ट्वीट कतई पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्योंकि एक परिशिष्ट क्रिकेट वेबसाइट का का काम होता है कि हर मुद्दे पर तर्कपूर्ण तरीके से अपनी बातें रखना, बल्कि किसी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) का मजाक बनाना नहीं. वहीं एक फैंस ने ट्विटर एडमिन को खरी खोटी सुनाते हुए लिखा,
''कोई अन्य क्रिकेट बोर्ड आकर, ऊंचाई, लिंग, धर्म की परवाह किए बिना पेशेवर क्रिकेटरों का मजाक नहीं उड़ाएगा. आप लोग मीम पेज नहीं हैं, आप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं.''
No other cricketing board will make fun of professional cricketers regardless to there size, height, sex, religion. You guys are not a meme page you represent cricket Australia
— R@Chïtt (@rachitmathur5) December 29, 2022
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1608409400775172098?s=20&t=gzCsZGaU8nui78czTID0MA
यह भी पढ़ें: “क्रीज के अंदर रह वरना…”, मिचेल स्टार्क ने LIVE मैच में खोया आपा, अफ्रीकी बल्लेबाज की इस घटिया हरकत पर हुए आगबबूला