ब्रेकिंग: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान, IND vs AUS के बीच 4 नहीं बल्कि होंगे इतने मैच
ब्रेकिंग: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा ऐलान, IND vs AUS के बीच 4 नहीं बल्कि होंगे इतने मैच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन हर साल होता है. साल 2023 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली गई थी, जिसे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जीता था. वहीं साल 2024-25 में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया के कंधों पर है. लेकिन इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान किया है. पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाते थे, लेकिन अब मैच की संख्या बढ़ा दी गई है.

IND vs AUS के बीच अब होंगे इतने मैच

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच अब 4 टेस्ट मैच नहीं बल्कि 5 मैच टेस्ट की सीरीज़ खेली जाएगी.
  • बता दें कि साल 1991-92 के बाद पहला मौका होगा, जब दोनों देश 4 की जगह 5 टेस्ट मैच खेलेंगे. साल 1991-92 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 से अधिक टेस्ट मैच होते थे.
  • लेकिन ये सिलसिला 191-92 के बाद से खत्म हो गया था. इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि आने वाले साल 2024-25 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ मुख्य आकर्षण होगी.

ये भी पढ़ें: अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर आने वाली सीरीज़ को लेकर फैंस के बीच जानकारी साझा की है. बोर्ड ने लिखा
  • “ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच साल 1991-92 के बाद पहली बार गर्मियों में पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच होने वाली ये सीरीज़ 2024-25 का मुख्य आकर्षण होगी”.
  • वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया की प्रेस रिलीज़ में कहा “बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की विरासत को संरक्षित रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है. ये एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं.”

जल्द आ सकता है शेड्यूल

  • फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला मैच पर्थ में खेला जा सकता है.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हमारा सहयोग रहेगा.
  • इस विषय पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने भी पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ होने पर खुशी जताई है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक की इस बेवकूफी ने मुंबई को हरवाया जीता हुआ मैच, रोहित-बुमराह का प्रदर्शन गया बेकार, 6 रनों से जीता गुजरात