क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल से सबक लेकर बनाया नया नियम, अब सुपर ओवर टाई होने पर ऐसा होगा विजेता का फैसला

Published - 24 Sep 2019, 07:29 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी 20 बिग बैश लीग को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नियमों में फेरबदल कर रही है। इसी क्रम में अब बोर्ड ने मल्टिपल सुपर ओवर के नए नियम का ऐलान किया है। जिसमें यदि लीग का फाइनल मैच टाई होता है सुपर ओवर भी टाई होता है तो और सुपर ओवर का प्रावधान होगा। आखिर में एक टीम के विजेता कर ही मैच का निर्णय लिया जाएगा।

विश्व कप को देखकर किया गया है बदलाव

इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का स्कोर टाई होकर सुपर ओवर तक पहुंचा था। लेकिन उसमें भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और अधिक बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड टीम ने ट्रॉफी उठाई। इस बात पर गौर करते हुए ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले के लिए मल्टिपल सुपर ओवर्स के नियम का ऐलान किया है।

बाउंड्री से जीत दिलाने वाले नियम की हुई आलोचना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भले ही अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित कर दिया गया। लेकिन आईसीसी के इस नियम की कड़ी आलोचना की गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा

"आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल के परिणाम के बाद सुपर ओवर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय रहा है। सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच वुमेन बिग बैश लीग सेमीफाइनल ने हमें सुपर ओवरों के लिए टीमों और फैंस की भावनाओं में मूल्यवान अंतर्दृष्टि दी।

हम उम्मीद करते हैं कि वुमेन बिग बैश लीग और बिग बैश लीग के फाइनल में कई सुपर ओवरों के लिए अनुमति देना हमारी टीमों और फैंस को अच्छा एक्सपीरिंस दे। हम दोनों लीगों के लिए एक और शानादार सीजन का इंतजार कर रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि हमारे पास एक मजबूत सिस्टम है जिसमें नाखून चबाने वाले लेवल का नॉकआउट मैच होना चाहिए।"

5 टीमें होंगी फाइनल में शामिल

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की शुरूआत 30 जनवरी 2020 से होने वाली है। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए-नए नियमों को जोड़कर लीग को और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाने की कोशिशों में लगा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही बोर्ड ने ऐलान किया था आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी।

नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा। बताते चलें 30 जनवरी से शुरू होने वाली इस लीग का पहला फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा।

Tagged:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड बिग बैश लीग