WTC 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत और बाबर आजम हुए शामिल, तो इस दिग्गज को चुना कप्तान
WTC 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत और बाबर आजम हुए शामिल, तो इस दिग्गज को चुना कप्तान

WTC 2023: टीम इंडिया 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया  के साथ भिड़ने वाली है. मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. दोनों देशों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. वहीं महामुकाबला शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने साल WTC 2023 के लिए अपनी अनऑफिशियल टीम का ऐलान किया है. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्ररा जारी की गई अनऑफिशियल टीम में भारतीय दिग्गजों को भी मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी अनऑफिशियल प्लेइंग इलेवन

WTC 2023 ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2021-23 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उस्मान ख्वाजा और डिमुथ करुनारत्ने को शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का मिश्रण शामिल किया है. इसके अलावा तीन नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और चार नंबर पर जो रूट को शामिल किया है. ट्रेविस हेड को पांच नंबर पर मौका दिया गया है. वहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी मौका दिया है. जो इस समय चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.

WTC 2023: इन गेंदबाज़ों को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

WTC 2023 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिरकी गेंदबाज़ के रूप में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को चुना है. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों का बल्लेबाज़ी में भी काफी अच्छा रिकॉर्ड हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उन्होंने पैट कमिंस को भी मौका दिया है और उन्हें कप्तानी का भी ज़िम्मा सौंपा है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ में कगिसो रबाड़ा और जेम्स एडरसन का चुनाव किया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अनऑफिशियल प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, डिमुथ करुनारत्ने, बाबर आज़म, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, जेम्स एडरसन.

यह भी पढ़ें: VIDEO: WTC फाइनल से पहले ही विराट कोहली से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वॉर्नर-पैट कमिंस और स्मिथ के बयान से मची सनसनी