WTC 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत और बाबर आजम हुए शामिल, तो इस दिग्गज को चुना कप्तान
Published - 04 Jun 2023, 12:23 PM

Table of Contents
WTC 2023: टीम इंडिया 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ने वाली है. मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. दोनों देशों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. वहीं महामुकाबला शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने साल WTC 2023 के लिए अपनी अनऑफिशियल टीम का ऐलान किया है. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्ररा जारी की गई अनऑफिशियल टीम में भारतीय दिग्गजों को भी मौका दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी अनऑफिशियल प्लेइंग इलेवन
Cricket Australia picks the Unofficial team of the tournament for WTC 2021-23:
Khawaja, Karunaratne, Babar, Root, Head, Jadeja, Pant (WK), Ashwin, Cummins (C), Rabada, Anderson. pic.twitter.com/bNNoDD08Rb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2023
WTC 2023: इन गेंदबाज़ों को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अनऑफिशियल प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, डिमुथ करुनारत्ने, बाबर आज़म, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, जेम्स एडरसन.
यह भी पढ़ें: VIDEO: WTC फाइनल से पहले ही विराट कोहली से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वॉर्नर-पैट कमिंस और स्मिथ के बयान से मची सनसनी
Tagged:
WTC 2023 rishabh pant