cricket-australia-banned-sri-lanka-cricket-team player-Dulip Samaraweera-for-20-years-due to this reason

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में केला जा रहा है। लेकिन इशी बीच श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है।  श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी दलीप समरवीरा (Dulip Samaraweera) पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके खराब व्यवहार के चलते 20 साल का बैन लगाया है। इस बैन के लगने के साथ ही दलीप समरवीरा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में किसी भी पद पर 20 साल तक काम नहीं कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें – बुरी तरह भड़के सौरव गांगुली ने इस मशहूर यूट्यबर के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, दर्ज कराया मुकदमा

लंकाई टीम के लिए शर्मसार कर देने वाली खबर

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी दलीप समरवीरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 20 साल के लिए बैन लगा दिया गया है। इस बैन के अंतर्गत समरवीरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी तरह के पद पर 20 साल तक काम नहीं कर पाएंगे। समरवीरा को उनके इस कार्यकाल के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उन्हें दोषी करार दिया गया है। जिसके चलते ही उनपर  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बैन लगाने की कार्यवाई की गई है। 

गलत व्यवहार के लिए पाया गया दोषी

आपको बता दें  दलीप समरावीरा विक्टोरिया क्रिकेट टीम के हेड कोच थे लोकिन दो हफ्ते में ही उन्हें अपने पद से हटना पड़ा। उनपर महिला खिलाड़ी के साथ खराब व्यवहार के लिए दोषी भी पाया गया है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता 2.23 का उल्लंघन किया जिसके चलते उनपर बैन लगाया गया है। 

समरावीरा पर 20 साल का बैन लगाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, “उनके विभाग ने इस पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ जांच की और पाया गया कि उन्होंने कई कानूनों को तोड़ा है। वो खिलाड़ियों और दूसरे कर्मचारियों के हित के लिए अच्छा माहौल चाहते हैं। अगर कोई उसे ठेस पहुंचाता है तो वो कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा”।

दलीप समरावीरा का करियर कैसा रहा है?

दलीप समरावीरा श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी है और वो एक सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे। श्रीलंका के लिए समरवीरा ने केवल 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 15 की औसत से 211 रन बनाए हैं। वन डे कर्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 5 मैच ही खेले हैं। 

उनके फर्स्ट क्लास गेम की बात करें तो उन्होंने 136 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 40 की औसत से 7210 रन बनाए, जिसमें 16 शतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – CPL में वेस्टइंडीज के इस खूंखार बल्लेबाज ने गेंदबाजों के उड़ाए तोते, 124 मीटर का जड़ा गगनचुंबी छक्का