WTC फाइनल के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों को अचानक मिल गई जगह, देखें 17 सदस्यीय दल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WTC फाइनल के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों को अचानक मिल गई जगह

ऑस्ट्रेलिया को  7 जून से टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के साथ-साथ एशेज़ सीरीज़ के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल के बाद इंग्लैंड में ही पांच टेस्ट मैच की श्रंखला खेलनी है. कंगारूओं की टीम में चार शानदार खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच को पलटने का दम खम रखते हैं. इन चार खिलाड़ियों की वापसी के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने WTC और एशेज़ सीरीज़ को मद्देनज़र रखते हुए कुल 17 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.

मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा

publive-image

गौरतलब है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भी टीम में वापसी हुई है. कुछ समय पहले वह इंजरी से जूझ रहे थे लेकिन मार्श ने शानदार वापसी की है और घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंटरनेशनल मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें WTC और एशेज़ सीरीज़ के लिए चयनित किया गया है. नेशनल सलेक्शन पैनल ने पिछले दो सालो से खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर नज़र रख रही थी और यह देखते हुए मिचेल मार्श को मौका दिया गया है.

चार घातक गेंदबाज़ों को बनाया हिस्सा

publive-image

इंग्लैड की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित होती है इस दृष्टिकोण से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खेमे में चार घातक गेंदबाज़ो को शामिल किया है. स्क्वाड में तेज़ गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, और जोश हेज़लुड जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा है.

इसके अलावा युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के साथ मिचेल मार्श जैसे तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया का अहम हिस्सा है. बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मई के आखिर में वह फाइनल 15 खिलाड़ी का ऐलान करेंगे क्योंकि आईसीसी नियम के अनुसार WTC फाइनल में  15 खिलाड़ी ही स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया का 17 खिलाड़ियो का स्क्वाड

पैट कंमिस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, मार्कस हैरिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश हेज़लवुड, उस्मान ख्वाजा, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श,नाथन लॉयन, टोड मर्फी, मैथ्यू रैन्शॉ, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क

यह भी पढ़ें: “पापा ने मुझे मैच से पहले…”, अर्जुन तेंदुलकर ने जीता दिल, IPL करियर का पहला विकेट अपने पिता को समर्पित, खोला बड़ा राज

WTC Cricket Austrailia ICC WTC Final 2023