क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अहम सदस्य को किया टीम से बाहर, बोर्ड के फैसले से नाखुश हैं खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Austrailia Cricket Team

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Austrailia) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के एक अहम सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया है. जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी काफी ज़्यादा निराश हैं. अब पाकिस्तानी दौरे पर टीम का यह सदस्य खेमे में मौजूद नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया 24 साल के लंबे समय के बाद पाकिस्तान का दौरा करने गया है जिसका आगाज़ 4 मार्च को टेस्ट मैच से होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Austrailia) द्वारा टीम के इस अहम सदस्य को बाहर करना, टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

Cricket Austrailia ने किया टीम के फीजियो को बर्खास्त

David Beakley-Steve Smith

आपको बता दें कि 7 साल से टीम के फ़िज़ियो रहे डेविड बीकले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Austrailia) ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. जोकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को एक नज़र भी नहीं भाया है, और वह बोर्ड के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है. डेविड बीकले टीम के साथ साल 2015 में जुड़े थे, और इन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों को उनकी इंजरीज़ से रिकवर करने में काफी मदद की है.

इसका सबसे बड़ा उदहारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस है, जिनको डेविड ने उनकी चोट से रिकवर करने में पूरी जान लगा दी थी. इसके अलावा फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को इस बात की सूचना ईमेल द्वारा दी. ऐसा बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले किया. ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार,

"क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैसेज लिखा-आपको बता दें डेविड बीकली का बतौर फीजियो हमारे साथ कार्यकाल खत्म हो रहा है. टीम की जरूरतों के हिसाब से पाया गया कि अब फीजियो को बदलने की जरूरत है. टीम के हित के लिए ये फैसला लिया गया है."

सार्वजनिक मंच पर इस खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी

Nathan Lyon-Cricket Austrailia

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने टीम के फ़िज़ियो को बोर्ड (Cricket Austrailia) द्वारा बर्खास्त करने के बाद अपनी नाराज़गी सार्वजनिक मंच पर ज़ाहिर की है. उन्होंने पाकिस्तान के इस्लामाबाद लैंड होते ही फ़िज़ियो डेविड बीकले को टीम से बाहर करने को लेकर अफ़सोस जताया. ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा कि,

"यह बहुत बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मैं यह सोचकर इस टेस्ट श्रृंखला में उतर रहा हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके इसमें 3-0 से जीत दर्ज करेंगे. हमने 2019 से विदेशों में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. हम यहां काफी युवा टेस्ट टीम लेकर आये हैं और हम घरेलू श्रृंखलाओं में शानदार प्रदर्शन करके यहां आये हैं. हमारे पास सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं. हम जो भी टीम उतारेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छी और सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी."

pat cummins AUS vs PAK Nathan Lyon Austrailia Tour of Pakistan 2022 Aus vs Pak 2022 Cricket Austrailia