आईपीएल 2025 में नाम-दौलत-शोहरत मिलते ही बदले Vaibhav Suryavanshi के तेवर, अब दूसरी टीम से खेलने का बनाया मन
Published - 06 May 2025, 03:59 PM | Updated - 06 May 2025, 04:19 PM

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कहर बरपाते हुए शतक जड़ा था। वह 14 साल की उम्र में 35 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह सुर्खियों में हैं। देश के प्रधानमंत्री से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक सभी ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है। लेकिन आईपीएल से मिले इस इनाम के बाद 14 साल का यह खिलाड़ी कुछ ऐसा करने जा रहा है, जो उसकी टीम को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं..?
दूसरी टीम से खेल सकते हैं Vaibhav Suryavanshi

दरअसल, बिहार की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को कई खिलाड़ी दिए हैं। लेकिन भारतीय टीम तक पहुंचने का उनका सफर दूसरी टीम से होकर गुजरा। इनमें ईशान किशन, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसी के चलते अब बंगाल क्रिकेट संघ ने वैभव को बंगाल से क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया है। ताकि उनका चयन जल्द ही टीम इंडिया में हो सके। यही वजह है कि वैभव ने बिहार की टीम छोड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
Vaibhav Suryavanshi को CAB ने दिया ऑफर
हालांकि, वैभव सूर्यवंशी बिहार छोड़ेंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कोलकाता क्रिकेट एसोसिएशन उनके शानदार खेल से काफी प्रभावित है। सिर्फ CAB ने ही उन्हें ऑफर दिया है। आपको बता दें कि अगर वैभव बंगाल से क्रिकेट खेलते हैं, तो उनका टीम इंडिया में डेब्यू जल्द ही हो सकता है।क्योंकि चयनकर्ता का ध्यान बंगाल टीम पर ज्यादा जाता है। यही वजह है कि उनका इंटरनेशनल डेब्यू जल्द ही हो सकता है।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा वैभव का सफर
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बिहार के लिए 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए और 6 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से क्रमश: 100, 132 और 168 रन निकले हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम एक विकेट भी है। उन्होंने पिछले साल मुंबई के खिलाफ मैच में बिहार के लिए डेब्यू किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वैभव बिहार छोड़ते हैं या नहीं।
Tagged:
Vaibhav Suryavanshi team india RAJSTHAN ROYALS ISHAN KISHAN IPL 2025