क्रिकेट जगत के 4 ऐसे खिलाड़ी, जिनकी कमी पूरी करना किसी के बस की बात नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में बजा चुके हैं अपना नाम का डंका

author-image
Rahil Sayed
New Update
4 international players whose lack is impossible to fill

क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाज़ आए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में रनों का अंबार लगाया है. वहीं गेंदबाज़ों ने भी इस खेल में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. चाहे हम बात करें भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की या श्रीलंका के लेजेंड ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की, दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आपार सफलता हासिल की है.

हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी क्रिकेट के इतिहास में रहे हैं, जिनके हाथ इन खिलाड़ियों जितनी सफलता तो नहीं लगी लेकिन उनकी तरह क्रिकेट (Cricket) खेल पाना लगभग असंभव है. आइये बात करते हैं उन 4 क्रिकेटर्स की जिनकी जगह शायद कोई और नहीं ले सकता.

1) एमएस धोनी

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी अपने करियर के दौरान हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम को उचाईयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

एमएस ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टीम को वनडे वर्ल्डकप, T20 वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी जितवाई है. अपनी कप्तानी के साथ-साथ माही ने अपनी बल्लेबाज़ी से भी दर्शकों का दिल जीता है. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10773 (वनडे), 4876 (टेस्ट) और 1617 (T20I) रन बनाए हैं. अपने इंटरनेशनल करियर में माही ने कुल 16 शतक और 106 अर्धशतक जड़े हैं.

2) एडम गिलक्रिस्ट

Adam Gilchrist

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Austrailia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी बल्लेबाज़ी से अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मचाया है. वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकट में लोवर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

उनके जैसा बल्लेबाज़ आज के दौर में शायद ही कोई हो. बता दें कि गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में कुल 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5570 (टेस्ट), 9619 (वनडे) और 272 रन T20I में बनाए हैं. एडम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 33 शतक और 81 अर्धशतक ठोके हैं.

3) वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग टेस्ट हो या T20, हर फॉर्मेट में आक्रामक अंदाज़ में ही खेलते हुए नज़र आते थे. हालांकि अपने ताबड़तोड़ और धाकड़ अंदाज़ के लिए ही वीरू जाने जाते थे. उन्हें तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करना काफी ज़्यादा पसंद था. वह पारी के पहले ओवर से ही गेंदबाज़ों पर टूट कर पड़ते थे.

उन्होंने दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर, ब्रेट ली, डेल स्टेन, आदि जैसे कई और गेंदबाज़ों के दिल में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से दहशत पैदा की है. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 T20I मुकाबले खेले हैं.

जिसमें उन्होंने टेस्ट में 82.2 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन, वनडे में 104.3 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन और T20I में 145.4 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 394 रन बनाए हैं.

4) एबी डी विलियर्स

AB De Villiers

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मैदान के चारों ओर शॉट खेलने के लिए भी जाने जाते थे. उन्हें मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है. एबीडी के पास परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी करने की कला थी. वह जब चाहे स्ट्राइक रोटेट करके गेम को चला सकते थे और जब चाहे बड़े शॉट्स खेलकर रनों की गति को बड़ा सकते थे. वह विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा थे.

डी विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 22 शतक और 46 अर्धशतक की बदौलत 8765 रन, वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक के बदौलत 9577 रन और T20 में 10 अर्धशतक के चलते 1672 रन बनाए हैं.

Virender Sehwag MS Dhoni AB de Villiers Adam Gilchrist International Cricket