क्रिकेट के मैदान पर हुए ऐसे दर्दनाक हादसे कि विश्व कप विजेता खिलाड़ी को कम उम्र में लेना पड़ा संन्यास

author-image
Rahil Sayed
New Update
Craig Kieswetter

Cricket: क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसे दर्दनाक किस्से होते हैं, जिसे देख दर्शक समेत अन्य खिलाड़ी भी हैरान रह जाते हैं. कई बार खिलाड़ियों को मैच के दौरान ऐसी चोट लगती है कि वो कभी मैदान में फिर कदम नहीं रख पाते. इसी के साथ आज हम ऐसे ही 2 टैलेंटेड खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो अपनी टीम के लिए गज़ब ढा रहे थे. लेकिन, उन दिनों दोनों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बेहद कम उम्र में ही क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लेना पड़ा.

1) क्रेग कीसवेटर

Craig Kieswetter

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रेग कीसवेटर टीम के उभरते हुए सितारे थे. इंग्लैंड के लिए इन्होंने कई अहम पारियां खेली हैं, और मैच भी जितवाए हैं. कीसवेटर ने साल 2010 के T20 विश्वकप में इंग्लैंड को विजेता बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस टूर्नामेंट में इन्होंने 261 रन बनाए थे.

यह अपने करियर के प्राइम टाइम पर आने ही वाले थे कि इनके साथ बीच मैदान में इतना दर्दनाक हादसा हुआ कि इनको क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लेना पड़ गया. जी हां, इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे क्रेग कीसवेटर के साथ मैदान पर एक भयानक हादसा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

दरअसल, 2014 के एक काउंटी क्रिकेट मैच में उन्हीं के टीममेट डेविड विली ने एक बाउंसर बॉल उन्हें डाली थी, जो कीसवेटर के हेल्मेट में घुसकर सीधा आंख पर जा लगी. इस इंजरी से मैदान में बैठे लोग और अन्य खिलाड़ी सदमे में आ गए थे. ग़ौरतलब है कि इस इंजरी के बाद क्रेग कीसवेटर की वापसी कभी क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखाई दी और उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया.

कीसवेटर ने इंग्लैंड टीम के लिए 71 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इन्होंने 22 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी लेकिन, उसके 3 साल बाद (25) ही कीसवेटर को क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कहना पड़ा. हालांकि अब वो एक प्रोफेशनल गोल्फ के खिलाड़ी हैं.

2) जेम्स टेलर

James Taylor-Retired from cricket due to heart disease

जेम्स टेलर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, और यह भी क्रेग कीसवेटर की तरह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक थे. लेकिन, इनको एक ऐसी बीमारी थी कि जिसके चलते इनको क्रिकेट (Cricket) से 26 साल की उम्र में ही संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा.

आपको बता दें कि जेम्स टेलर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 21 साल के उम्र में की थी. इन्होंने सिर्फ 5 साल के करियर में ही इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में अपना नाम शुमार करवा लिया था. लेकिन, इनको 26 साल के उम्र में पता चला कि इनको दिल से संबंधित बीमारी है, और अगर यह आगे भी ऐसे खेलते रहे तो इनके लिए यह जानलेवा बन सकता है. जिसके चलते इन्होंने 26 साल की छोटी उम्र में ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली.

जिस समय टेलर ने क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कहा था, उस समय यह बहुत ही गज़ब की फॉर्म में चल रहे थे. उस वर्ष टेलर ने अपनी टीम के लिए शानदार सेंचुरी भी लगाई थी. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम को 7 बार टेस्ट में और 27 बार वनडे में रिप्रेजेंट किया है. जिसमें टेस्ट में टेलर ने 312 जबकि वनडे में 42.24 की औसत 887 रन बनाए हैं.

England Cricket Team