"माही भाई ने जो...", एमएस धोनी के इस दांव की वजह से CSK ने गुजरात को दी मात, ऋतुराज गायकवाड ने खोला राज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"माही भाई ने जो...", एमएस धोनी के इस दांव की वजह से CSK ने गुजरात को दी मात, Ruturaj Gaikwad ने खोला राज

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से अपनी कप्तानी के सफर का आगाज करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ के अच्छे दिन चल रहे हैं. गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने अपने होम ग्राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.

पहले मैच में आरसीबी को हराने वाली सीएसके ने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन के बड़े अंतर से मात दी है. रनों के हिसाब से गुजरात की ये सबसे बड़ी हार थी. सीएसके को मिली इस बड़ी जीत से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी खुश दिखे. आईए जानते हैं उन्होंने इस जीत का श्रेय किसे दिया.

इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में हम अच्छा कर रहे- Ruturaj Gaikwad

  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा, आज मैच बेहद शानदार रहा. हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण खेल के तीनों विभाग में उम्दा प्रदर्शन किया.
  • गुजरात जैसी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए ऐसे ही प्रदर्शन की जरुरत भी हमें थी.
  • चेन्नई की विकेट के बारे में कुछ भी पूर्व से कहा या समझा नहीं जा सकता है.
  • पारी की अंत में विकेट होना यहां बहुत मायने रखता है.
  • मैच में जिस तरह की विस्फोटक शुरुआत रचिन रवींद्र ने हम उसी समय मैच में आगे हो गए थे.
  • इसके बाद हमारी गेंदबाजी भी बेहतर रही. सबसे ज्यादा मैं फिल्डिंग से प्रभावित हूँ.
  • आप अजिंक्य रहाणे की फिल्डिंग देख इसका अंदाज लगा सकते हैं. ये क्षेत्र हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था जो अब बेहतर हो रहा है.

ये भी पढ़ें- “ये तो केएल राहुल का भाई निकला”, साई सुदर्शन की धीमी पारी से हारा गुजरात, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

शिवम दुबे की सफलता में माही भाई की भूमिका

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) के बारे में पूछे जाने पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)  ने कहा, उनके साथ माही (MS Dhoni) भाई ने व्यक्तिगत रुप से काम किया है.
  • यही वजह है कि उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा है जो उनके खेल में दिखता है. वे अपनी भूमिका को अच्छी तरह जानते हैं और उसे निभाते भी हैं.
  • उनका टीम में होना हमारे लिए प्लस प्वाइंट है.
  • बता दें कि शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 5 छक्के लगाते हुए 51 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

CSK vs GT: मैच पर एक नजर

  • बात मैच की करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था.
  • पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रचिन रवींद्र के 46-46 और शिवम दुबे के 51 रन की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 206  रन बनाए थे.
  • जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी और 63 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें- “इतने रन तो…”, CSK से हार के बाद शुभमन गिल ने नहीं मानी अपनी गलती, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad Shivam Dube CSK vs GT IPL 2024