T20 वर्ल्ड कप से पहले नहीं थम रहा चोटिल होने का सिलसिला, अब यह स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होकर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर
Published - 09 Oct 2022, 06:14 AM

Craig Young: टी20 प्रारूप के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत के जसप्रीत बुमराह , रविन्द्र जडेजा, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस का ताजा उदाहरण है. ऐसे में अब आयरलैंड की टीम का स्टार खिलाडी भी चोट के चलते पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो चूका है. ऐसे में बड़े इवेंट में चोट के चलते बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. आइये खिलाड़ी के बारे में जानते है:
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए Craig Young
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/1665238097598_gR1mw7YL-1024x622.webp)
आयरलैंड के स्टार गेंदबाज़ और साल 2014 से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे क्रेग यंग (Craig Young) चोट के चलते टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके है. अपने दम पर मैच जीतवाने वाले यंग टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका कहे जा सकते है. चोट के बाद अब वो इलाज के लिए वापस आयरलैंड लौटने वाले है. क्रिकेट आयरलैंड में फिजियोथेरेपी और चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख मार्क रौसा ने कहा,
"सिडनी में हमारे टी20 वर्ल्ड कप कैंप को तगड़ा झटका लगा है. क्रेग यंग (Craig Young) अपनी एक पुरानी समस्या से जूझ रहे हैं. वह मेडिकल टीम की देखभाल में आयरलैंड लौटेंगे."
Tagged:
T20 World Cup 2022