"हम डर डर कर खेल रहे थे", भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान ने दिया अजीबो गरीब बयान, सूर्या को लेकर कही ये बात

author-image
Rahil Sayed
New Update
Craig Ervine-Suryakumar Yadav

Craig Ervine: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच सुपर 12 स्टेज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम पर 71 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे 115 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं अब इस शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान क्रेग इरविन (Craig Ervine) ने बड़ा बयान दिया है.

शर्मनाक हार के बाद Craig Ervine ने दिया बड़ा बयान

Craig Ervine-statement-ind vs zim-icc t20 wc 2022

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार के बाद कप्तान क्रेग इरविन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की जमकर सरहाना की है. बता दें कि सूर्य ने महज़ 25 गेंदों का सामना कर नाबाद 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. उनकी पारी ने पूरे गेम का रुख बदल दिया था. ऐसे में मैच के बाद इरविन (Craig Ervine) ने कहा कि,

"हम कुछ योजनाएं बदल सकते थे, सूर्या ने अंत में आकर अच्छा प्रदर्शन किया और रिची की वाइड यॉर्कर का शानदार अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने मैदान में आकर पूरा खेल बदल दिया. टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए हमें बल्ले से कुछ सकारात्मकता थी."

"हम निडर क्रिकेट नहीं खेल पाए"

Craig Ervine

क्रेग इरविन ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह पिछले कुछ मुकाबलों में निडर क्रिकेट नहीं खेल पाए. साथ ही उन्होंने अपने टीम की खिलाड़ियों की सरहाना भी की है. उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे विश्वकप में काफी अच्छा फाइट की. खासकर इरविन ने ज़िम्बाब्वे की फील्डिंग की जमकर सरहाना की है. क्रेग इरविन ने कहा कि,

"पिछले कुछ मैचों में, हम निडर क्रिकेट नहीं खेल पाए और एक शेल में चले गए. यदि आप बस वहीं खड़े होकर स्विंग करते हैं, तो एक अच्छा मौका है कि आप आउट हो जाएंगे. आपको अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है. हमारे पिछले कुछ मुकाबलों के नतीजे योजना के अनुसार नहीं गए. हमने सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. हमने अच्छी फील्डिंग की, खासकर कैचिंग. खिलाड़ियों ने पूरे विश्व कप में वास्तव में कड़ा संघर्ष किया और अच्छी लड़ाई लड़ी."

Suryakumar Yadav ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs ZIM 2022 IND vs ZIM Craig Ervine