VIDEO: 5 चौके-5 छक्के, मेगा ऑक्शन से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का यह बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिये 62 रन

author-image
CA Hindi Desk
New Update
RCB

RCB: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सीनियर खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। हाल ही में मुंबई इंडियस (MI) के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जिताया था। अब उनके बाद RCB का एक और बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया है। इस बल्लेबाज ने सीपीएल के एक मुकाबले में 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ेंः दिलीप ट्रॉफी 2024 खत्म होते ही संन्यास लेगा ये 29 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी की हर परीक्षा में हुआ बुरी तरह फेल

RCB के इस बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024)  के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस से हुआ। इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने 174 रनों के लक्ष्य को कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) का शानदार पारियों की मदद से 16.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

Faf Du Plessis ने जड़ा अर्धशतक

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। जवाब में सेंट लूसिया किंग की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए जॉनसन-चार्ल्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच 115 रन की साझेदारी हुई।

फाफ ने 31 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौक्के और 5 छक्के निकले। उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए और 16.3 ओवर में 176 रन से मैच जीत लिया। चार्ल्स को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2025 से पहले दिए फॉर्म में लौटने के संकेत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी काफी समय बाकी है लेकिन उससे पहले इसी साल मेगा ऑक्शन होना है। फाफ डु प्लेसिस रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। उनका फॉर्म में रहना बैंगलोर की टीम के लिए जरूरी है। अगर फाफ अपनी इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो आरसीबी ऑक्शन में उन्हें रिटेन करने में जरा भी देर नहीं करेगी।

यह भी पढ़ेंः W,W,W,W,W….. बांग्लादेश के खिलाफ चहल करेंगे डेब्यू, काउंटी के एक ही मैच में 9 विकेट लेकर अचानक चमकी किस्मत

faf du plesis CPL 2024