CPL में खेला गया सत्र का सबसे रोमांचक मुकाबला 242 रनों का लक्ष्य भी हुआ चेज, पानी में मिला क्रिस गेल का तूफानी शतक
Published - 11 Sep 2019, 11:01 AM

Table of Contents
क्रिस गेल जिनका बल्ला जाना ही रन उगलने के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिस मैच में गेल का बल्ला चल गया, समझों सामने वाली टीम की नौका ही डूब गई, मतलब की उसे अब हार कोई नहीं बचा सकता है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता है। कभी-कभी क्रिस गेल का रन बरसाने वाला बल्ला भी, अपनी टीम को जीत हासिल नहीं कर पाता है। जैसा कि अभी हाल ही में एक मैच में हुआ।
कैरेबियन प्रीमियर लीग में हार का शिकार हुई, गेल की टीम
हालांकि आपकों बता है कि इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग चल रहा है। इस लीग के सातवें मैच में क्रिस गेल अपनी शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 62 बॉल में 116 रन बनाए। जिसके साथ उन्होंने शानदार रुप से शतक जड़ दिया, लेकिन यह शतक तब बेकार हो गया जब मैच को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में डेवोन थॉमस, इविन लुईस और फेबियन एलेन की पारियों की मदद से सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स ने 4 विकेट से मैच जीतकर टी20 की दूसरी सबसे सफल चेज दर्ज की। एलेन ने 15 गेंदो पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली।
The Play of the day goes to Chris Gayle for his classic century! What a performance #CPL19 #Biggestpartyinsport #Playoftheday pic.twitter.com/Yty6mvNZJp
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2019
टॉस हारकर, पहले बल्लेबाजी किया था जमैका टीम ने
सैंट किट्स के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर जमैका टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पारी के चौथे ओवर में ग्लेन फिलिप्स के अल्जारी जोसेफ का शिकार हाने के बाद गेल ने चैडविक वॉल्टन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 162 रनों की धमाकेदार साझेदारी बनाई।18वें ओवर में वॉल्टन को आउट कर जोसेफ ने इस साझेदारी को तोड़ा। वॉल्टन ने 36 गेंदो पर तीन चौकों और 8 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद गेल ने बल्लेबाजी जारी रखी और शतक जड़ा।
शानदार खेल का प्रदर्शन किया दोनों टीम ने
इस पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था, दोनों टीमों ने, इस मैच में जहां शामराह ब्रूक्स के साथ छठें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और सैंट किट्स को 18.5 ओवर में 242 के स्कोर तक पहुंचाकर 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ सैंट किट्स टीम ने टी20 क्रिकेट की दूसरी सबसे सफल चेज पूरी करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वहीं जमैका की ओर के ओशाने ने 4 ओवर में 53 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं रसेल ने 3.5 ओवर में 54 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
Tagged:
क्रिस गेल