क्रिकेट पर एक बार फिर Covid-19 का खतरा मंडराने लगा है। साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने के बाद अब रविवार को एक बुरी खबर सामने आई। जब जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलने गईं श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की 6 खिलाड़ी Covid-19 से संक्रमित पाई गईं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी है। अपने खिलाड़ियों को वापस देश लाना श्रीलंका बोर्ड के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि जिन अफ्रीकी देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं, उसमें जिम्बाब्वे भी शामिल है।
Covid-19 पॉजिटिव आईं 6 श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर्स
साउथ अफ्रीका में Covi-19 के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में खौफ बढ़ गया है। इस बीच जब जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलने गईं श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की 6 खिलाड़ी Covid-19 से संक्रमित पाई गईं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं।
इससे पहले शनिवार को श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ा एक सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाया गया था। इसके बाद ही आईसीसी ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया था। क्रिकेट श्रीलंका ने कहा,”श्रीलंका की महिला टीम को जिम्बाब्वे से वापस लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
रैंकिंग के आधीर पर होगा क्वालीफिकेशन
अगले साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलों को अब Covid-19 के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। अब इसके रद्द होने के बाद विश्व कप के लिए टीमों का फैसला रैंकिंग के आधार पर होगाॉ। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने इसी आधार पर क्वालिफाई किया है। आईसीसी ने इसकी पुष्टि कर दी है। वहीं, मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड पहले से ही इस टूर्नामेंट में खेलेगा। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी वनडे विश्व कप का हिस्सा होंगे।