IPL 2025 में हुई कोविड-19 की एंट्री, हैदराबाद का ये खिलाड़ी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, ड्रेसिंग रूप में मचा हड़कंप
Published - 19 May 2025, 03:42 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि हैदराबाद का एक विस्फोटक बल्लेबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में हड़कंप सा मच गया है. चलिए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
IPL 2025 में हुई कोविड-19 की एंट्री

कोरोना का पिछला जख्म अभी भरा भी नहीं है. लेकिन, साल 2025 में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक रिपोर्ट सामने आई थी कि चीन में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. वहीं हांगकांग में कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है.
वहीं भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में कोराना की एंट्री हो चुकी है. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को कोराना पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रेविस हेड नहीं होंगे मैच का हिस्सा
लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले पैट कमिस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में ड्रॉप किया जाएगा.
मुख्य कोच डेनियल विटोरी भी हुए शिकार
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने पुष्टी कर दी है कि उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी वजह से वो भारत नहीं आ रहे हैं. विटोरी भी कोरोना ने कहा कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है. दुर्भाग्यपुर्ण मैं भारत की यात्रा नहीं कर रहा हू. उम्मीद है कि अगले मैच तक ठीक हो जाउंगा.
यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ का ये गुरूमंत्र अगर जीवन में अपनाया, तो बन जाएगा करियर, सुपरस्टार बनने का है सबसे बड़ा रास्ता
Tagged:
SRH IPL 2025 LSG vs SRH Travis Head