श्रीलंका में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, भारतीय टीम के दौरे पर असमंजस की स्थिति

author-image
पाकस
New Update
CORONA CASE: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने भारत के लिए मांगा सहयोग, मदद के लिए भी आये आगे

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत में आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. यही नहीं देश में इस बीमारी से रोज ही हजारों की संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं और सैंकड़ों की संख्या में मृत्यु भी हो रही है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में भी इसका प्रकोप बढ़ रहा है. इससे हमारा पड़ोसी राज्य श्रीलंका भी नहीं छूटा है. जी पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका (Sri Lanka) में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सिर्फ गुरुवार को ही लंका में 3,269 नए मामले पाए गए हैं. एक हफ्ते में ही श्रीलंका में 16 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं.

भारत को जुलाई में श्रीलंका (Sri Lanka) जाना है

(Sri Lanka)

भारतीय टीम को जुलाई के महीने में श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर जाना है. जहां उन्हें वनडे और टी20 मैच खेलने हैं. लेकिन, जिस तरह से लंका में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उस तरह से वहां कोरोना के मामले मिल रहे हैं. उससे तो यह लगता है कि आगामी भारतीय दौरे पर संकट छा सकता है.

आपको बता दें कि पिछली साल भी भारतीय टीम का दौरा होना था. जब उन्हें 2020 के जून में ही वनडे और टी20 मैच खेले जाने थे. लेकिन, कोरोना की वजह से उन्हें यह दौरा स्थगित करना पड़ा था. इसी दौरे को इस साल जुलाई के लिए निर्धारित कर दिया गया. लेकिन अब इस पर भी संशय की स्थिति बरक़रार है.

रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं जाएंगे टीम के साथ

kohli shara

श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे में होने वाले सीमित ओवर के मैचों में जाने वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे. क्योंकि ठीक इसी समय इंग्लैंड में भारतीय टीम को टेस्ट मैच भी खेलने हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कह दिया था कि श्रीलंका जाने वाली टीम मुख्य टीम से अलग टीम जाएगी. जिसमें अधिकतर बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी ही शामिल रहेंगे. श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम कोरोना वायरस