वनडे में मात्र 36 गेंदों पर शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास की घोषणा

Published - 05 Dec 2020, 09:49 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है की क्रिकेटर अपने देश को छोड़कर दूसरे देश जाकर क्रिकेट खेलने का प्लान बना लेते है। लेकिन इसके लिए उन्हे पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना होता है। इसी क्रम में न्यूजीलैंड के एक स्टार क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने अपने देश को छोड़कर दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला किया, और उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया।

युवा क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

कोरी एंडरसन

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके बारे में ऐसी खबरे है की एंडरसन अमेरिका में टी-20 लीग खेलेंगे। उनकी पत्नी अमेरिका में रहती हैं, जिसकी वजह से माना जा रहा है की पत्नी के कहने पर ही उन्होंने न्यूजीलैंड से अमेरिका जाने का फैसला किया है।

29 वर्षीय स्टार क्रिकेटर कोरी एंडरसन पिछले कुछ सालों से चोट से परेशान थे, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के लिए खेलना उनके लिए मुश्किल था। उनके अमेरिका जाने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाले दिनों में वो अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल सकते हैं।

वनडे में लगा चुके हैं 36 गेंद पर शतक

कोरी एंडरसन

कोरी एंडरसन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की उपलब्धि भी अपने नाम की थी। उन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैच के दौरान सिर्फ 36 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मैच में एंडरसन ने 131 रनों की पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 14 छक्के लगाए थे।

हालांकि साल 2015 में एंडरसन के इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने तोड़ दिया था. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक लगाया था। 29 साल के एंडरसन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयडेविल्स(अब कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

कोरी एंडरसन का वनडे करियर

कोरी एंडरसन

कोरी एंडरसन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी-20 मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक के बदौलत 683 रन बनाए। वनडे में 1009 रन और टी-20 में 485 रन बना चुके हैं। एंडरसन ने साल 2015 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था, उन्होंने वर्ल्ड कप में उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई। इसके अलावा एंडरसन वर्ल्ड कप 2015 में 16.71 की औसत से 14 विकेट भी लिए थे।

Tagged:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम एबी डिविलियर्स