Cooch Behar Trophy: कोरोना की चपेट में आया ये बड़ा टूर्नामेंट, BCCI ने टालने का किया फैसला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Cooch Behar Trophy 2022 postponed by BCCI

कोरोना महामारी के बढ़ते केस ने बीसीसीआई की चिंता को बढ़ा दिया है. इसी बीच अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कोविड-19 के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते कई राज्यों में कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी है. इसका असर अब क्रिकेट जगत पर भी पड़ने लगा है. हाल ही में जारी कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में मिले कोरोना केस के चलते बोर्ड ने इसे टालने का फैसला किया है.

बोर्ड ने इस बड़े टूर्नामेंट को टालने का लिया फैसला

Cooch Behar Trophy 2022

दऱअसल ये टूर्नामेंट पुणे में खेला जा रहा था और नॉकआउट स्टेज की दहलीज पर पहुंच चुका था. 11 जनवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होने थे. लेकिन, उससे पहले कोरोना ने खिलाड़ियों पर धावा बोल दिया. जिसके बाद सोमवार (10 जनवरी) की दोपहर इसे टालने का फैसला लेते हुए भारतीय बोर्ड ने ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट कर दी है.

ये पहला टूर्नामेंट नहीं जिसे इस तरह से टाला गया है. इससे पहले बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी, सीनियर वीमंस टी20 लीग और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया था. हाल ही में टाली गई कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने जारी किए गए बयान में बड़ी जानकारी दी है.

सचिव जय शाह ने जारी किया बयान

Jay Shah

मीडिया में जारी किए गए बयान में सचिव जय शाह ने कहा,

‘दुर्भाग्य से टीम के अंदर भी कोरोना मामले देखने को मिल रहे हैं और हमें सभी की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखते नॉकआउट मुकाबले टालने के लिए मजबूर होना पड़ा है. जब मामले कम होंगे और हालात सुधरेंगे तब हम टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के मैच को आयोजित कराएंगे. इसके लिए समय निकाला जाएगा.’

कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के क्वार्टर फाइनल में मुंबई, छत्तीसगढ़, राजस्थान, विदर्भ, बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र की टीमें पहुंच चुकी हैं. इसी के आधार पर 11 जनवरी से ये मुकाबले खेले जाने थे. क्रिकबज़ के हवाले से आ रही खबरों की माने तो इस टूर्नामेंट में शामिल हुई कई टीमों में कोरोना के मामले पाए गए हैं. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मुंबई टीम का भी एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है.

5 खिलाड़ी और 1 सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित होने का किया जा रहा है दावा

 Cooch Behar Trophy 2022 postponed

सौराष्ट्र टीम में भी ऐसे मामले देखने को मिले हैं. हालांकि सौराष्ट्र टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले बीसीसीआई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया था कि Cooch Behar Trophy को जारी रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएंगा. लेकिन, टीमों से आये केस ने पूरा प्लान चौपट कर दिया है.

इसी बीच बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई टीमों में कोरोना के मामले मिलने के बाद बोर्ड ने इसे टालने का निर्णय लिया है. ऐसी खबरें हैं कि मुंबई टीम में ही 5 खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ है.

jay shah