IND vs PAK: टी-20 विश्व कप 2024 का मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच न्यू यॉर्क में खेला जाना है. इस मैच का दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच जबभी महामुकाबला खेला जाता है, तब करोड़ों प्रशसंको की सांसे थम जाती है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी, भारतीय फैंस के बीच फंस जाते हैं. इस दौरान फैंस उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट न करने की अपील भी करते हैं. अफरीदी का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
IND vs PAK मैच से पहले वीडियो चर्चा में
- 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) साल 2024 में पहली बार आमने सामने होंगे. दोनों टीमें न्यूयॉर्क पहुंच कर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रही हैं.
- मैच से पहले शाहीन अफरीदी न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमने निकले. लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ भारतीय समर्थक मिल जाते हैं. इस दौरान एक फैन ने कहा कि
- “भारत के खिलाफ आपको मैच में अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है. रोहित और विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त समझो.” भारतीय फैन की बात सुनकर शाहीन भी हंसने लगते है.
- इंटरनेट पर ये खूबसूरत वीडियो काफी चर्चा में हैं. इसे फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो-
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 8, 2024
भारत के खिलाफ Shaheen Afridi का कैसा रहा है आंकड़ा
- सफेद गेंद में शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड के मालिक हैं. वे लगभग मुकाबले में भारत को शुरुआती झटका देते हैं.
- अब तक अफरीदी ने भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 257 रन खर्च कर 10 विकेट अपने नाम किया है.
- इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 6.42 का रहा है. 9 जून को अफऱीदी भारत के खिलाफ 7वां मुकाबले खेलने उतरेंगे.
रोहित और विराट के खिलाफ प्रदर्शन?
- मौजूदा समय में अफरीदी पाकिस्तान के स्ट्राइकर गेंदबाज़ है. वो टी-20 विश्व कप में भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ी विभाग के भी सबसे अहम कड़ी है.
- अब तक खेले गए 6 मुकाबले में अफरीदी ने रोहित को 3 बार अपना निशाना बनाया है. वहीं विराट कोहली को वो अब तक खेले गए 5 मैच में 2 बार अपना निशाना बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर