रोहित शर्मा के आगे फेल हुआ बोर्ड का रचा हुआ षड्यंत्र, हिटमैन ने कर दिखाया वो जिसकी गंभीर-अगरकर को भी नहीं थी उम्मीद
Published - 01 Sep 2025, 11:25 AM | Updated - 01 Sep 2025, 11:40 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं, ऐसा तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया है। कई रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया कि उन्हें आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 की टीम में भी शामिल नहीं किया जाने की उम्मीद है।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर करने के सारी अटकलें दूर हो गई हैं। हिटमैन ने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा रखी गई शर्त को पूरा कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी फिटनेस पर उठ रहे तमाम सवालों का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।
फिटनेस के सवालों का Rohit Sharma ने दिया शानदार जवाब
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने इसका जवाब दे फिटनेस टेस्ट पास करके दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र में रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड के ऐलान से पहले ये टेस्ट आयोजित किया गया था। अब रोहित शर्मा ट्रेनिंग कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि
“रोहित कुछ और दिनों के लिए शहर में रह सकते हैं और ट्रेनिंग ले सकते हैं।”
शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों ने भी पास किया टेस्ट
रोहित शर्मा के साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी टेस्ट पास किया है। दोनों कप्तानों के साथ ही बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र में जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा भी तय मानकों पर खरे उतरे हैं। टीम इंडिया जल्द ही दुबई के लिए रवाना होगी, ऐसे में शुभमन गिल का टेस्ट अनिवार्य था। गिल को बुखार की वजह से दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित टेस्ट को पास करने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट मानकों में अब यो-यो परीक्षणे के साथ ही फिटनेस परीक्षण के दौरान हड्डियों के घनत्व की जांच के लिए डीएक्सए स्कैन भी किया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर एक दिवसीय दौरे की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद में अब वनडे से भी रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं। लेकिन अभी इस बार में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद माना जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है।
हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने से पहले रोहित शर्मा इंडिया ए टीम की ओर से खेल सकते हैं। दरअसल, 30 सितंबर से कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा इंडिया ए टीम में शामिल हो सकते है। वो काफी समय से मैदान से दूर है। इस सीरीज में खेलने से वो अपनी लय वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। रोहित शर्मा द्वारा आगामी सीरीज में प्रदर्शन पर सभी की नजर है।
🚨 ALL THE PLAYERS HAS PASSED THE FITNESS TEST 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
- Rohit, Gill, Bumrah & everyone passed the fitness Test in CoE. [Rohit Juglan from RevSportz] pic.twitter.com/5Td8MzYK7T
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर