मोहम्मद शमी ने अपने ऊपर लगे आरोप को किया खारिज, सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालो को कही ये बात

Published - 07 Mar 2018, 08:02 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी द्वारा लगाये आरोपों को खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है. शमी ने बवाल बढ़ता देख आज ट्वीट करते हुए कहा कि ये जो भी हमारे बारे में पर्सनल खबर चल रही है ये बेबुनियादी और झूठी है. बता दें, शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया के जरिये उनके नाजायज संबंधों का खुलासा किया है जिसके बाद क्रिकेट जगत में हडकंप मच गया.

दरअसल, टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्विटर के जरिये अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'ये मेरे बारे में जो भी खबर चल रही हैं ये बिल्कुल झूठ है,बेबुनियादी हैं. मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है या मुझे बदनाम करने या मेरे गेम को ख़राब करने के लिए'. गौरतलब है कि शमी अभी अफ्रीका दौरे से लौटे है जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल वे देवधर ट्रॉफी का मैच खेल रहे है.


शमी की पत्नी हसीन जहां ने किया था खुलासा
मंगलवार को मोहम्मद शमी के पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर कर हडकंप मचा दिया. इन सभी पोस्ट में हसीन ने दावा किया है कि मेरे पति के कई लड़कियों के साथ नाजायज संबंध है. शमी के व्हाट्सएप और फेसबुक के चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए हसीन ने बताया है कि देखिये मेरे पति किन लड़कियों से कैसी-कैसी बातें करते हैं.

क्या था खुलासा


हसीन ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि मेरे पति के कई लड़कियों के साथ नाजायज संबंध है, पाकिस्तान की लड़की समेत इनके बाजारू लड़कियों से भी अफेयर हैं. हसीन के मुताबिक मोहम्मद शमी के कई विदेशी महिलाओं से अवैध संबंध हैं। हसीन ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें वो महिलाओं से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सबूत के तौर पर कई फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. हालांकि ये सभी बातें मोहम्मद शमी ने की है इस बात का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है.

Tagged:

team india टीम इंडिया मोहम्मद शमी hasin jahan हसीन जहां mohammd shami