वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे समझकर अजित अगरकर ने चुनी 'C' टीम, यशस्वी (कप्तान), वैभव-अर्जुन-आयुष का डेब्यू
Published - 12 Aug 2025, 03:21 PM | Updated - 12 Aug 2025, 03:34 PM

Table of Contents
West Indies Team: भारतीय क्रिकेट का स्तर मौजूदा समय में विश्व की सबसे बेहतर स्थिती की टीमों में गिना जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टीमों में बांटा जाए, तो दो से तीन नेशनल लेवल टीम तैयार की जा सकती है। भारतीय युवा टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रनों की बरसात कर दी थी।
अब टीम इंडिया एशिया कप की दावेदारी पेश कर रही है। भारतीय टेस्ट टीम को अब अक्टूबर में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स तमाम युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह देने का मन बना सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सेलेक्टर्स सी टीम का चयन कर सकते हैं, जिसमें वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर और आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल हो सकता है। कैसी हो सकती है सी टीम? जानिए...
भारतीय टीम को West Indies के खिलाफ खेलनी है टेस्ट सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम को अब टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज (India Vs West Indies) खेलनी है। ये टेस्ट श्रृंखला भारत में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर से और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से होगा। घरेलू सीरीज में तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आगामी मैचों के चलते आराम देने का फैसला भी किया जा सकता है। जिसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका भी दिया जा सकता है।
सीनियर खिलाड़ियों को West Indies सीरीज में मिलेगा आराम?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs West Indies) में चीफ सेलेक्टर तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला कर सकते हैं। एशिया कप में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। जिसके बाद टेस्ट सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है। आईपीएल 2025 के बाद से ही लगातार वह टीम के साथ मैदान पर मौजूद है।
वहीं, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भी टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं। साथ ही साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं। ऐसे में इन सभी प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है।
वैभव-अर्जुन-आयुष को मिलेगा डेब्यू का मौका
भारतीय सेलेक्टर्स कई युवा खिलाड़ियों को मिलाकर सी टीम तैयार कर सकते हैं। इसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल हो सकता है। आयुष म्हात्रे को बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को इस टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसी के साथ ही मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन को भी अवसर मिल सकता है।
टीम के गेंदबाजों की बात करें, तो खलील अहमद, अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, अंर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह और हर्ष दुबे को टीम में मौका मिल सकता है। इन सभी युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के चलते वाहवाही बटोरी है। चुनिंदा खिलाड़ियों को टीम की स्क्वाड में भी स्थान मिला है। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब सेलेक्टर्स उन्हें आगामी सीरीज में मौका दे सकते हैं।
West Indies के खिलाफ संभावित टीम इंडिया-
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), आयुष म्हात्रे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियान, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हर्ष दुबे।
भारत-West Indies टेस्ट मैचों का शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ अभी टीम का अनाउंसमेंट नहीं हुई है। एशिया कप 2025 में अगर सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है, तब उपरोक्त टीम के कुछ खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिल सकता है। इस टीम में बदलाव हो सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर