वेस्टइंडीज को फिसड्डी टीम समझकर अजीत ने चुनी 'C' टीम, जायसवाल (कप्तान), सरफराज, साई, जुरेल, कंबोज...

Published - 11 Aug 2025, 04:42 PM | Updated - 11 Aug 2025, 04:54 PM

West Indies

West Indies: शुभमन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। गिल एंड कंपनी ने बेन स्टोक्स की सेना को इंग्लिश परिस्थितियों पर पूरी तरह से धराशायी कर दिया था और चुनौतीपूर्ण श्रृंखला का अंत दो-दो की बराबरी पर किया।

अब टीम का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगा, जो कि भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। हालांकि, कैरेबियाई टीम को फिसड्डी समझकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 'C' टीम का चयन किया है, जिसकी कमान यशस्वी जायसवाल को सौंपी है तो सरफराज खान, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और अंशुल कंबोज को भी स्क्वाड में शामिल किया है।

यशस्वी जायसवाल को बनाया कप्तान!

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को हल्के में लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति टीम इंडिया की सी टीम का चयन कर सकती है और इस टीम का कप्तान युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता है। जायसवाल ने जब से टीम इंडिया में एंट्री की है तब से उनका बल्ला जमकर रन बना रहा है।

जबकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में भी यशस्वी का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था। अब यशस्वी को एक कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज (West Indies) सीरीज में आजमाया जा सकता है, ताकि भविष्य में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सके।

बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की श्रृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी, जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा तो दूसरे मैच की मेजबानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को सौंपी गई है।

केएल राहुल की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से छुट्टी, इस नए नवेले खिलाड़ी को BCCI देगा मौका

सरफराज की वापसी तो जुरेल को मौका!

भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जबकि इंग्लैंड दौरे पर भी सरफराज का चयन नहीं किया गया था जो कि काफी हैरानी भरा फैसला था। मगर अब सरफराज को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में वापसी का मौका मिल सकता है।

वहीं, इंग्लैंड पर सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी कैरेबियन टीम के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है। जुरेल पांचवें टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहे थे, लेकिन विकेटकीपिंग में वह काफी शानदार दिखाई दिए थे, जिसके बाद अब उन्हें एक विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कंबोज-साईं को किया शामिल!

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साईं सुदर्शन और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज अपने करियर की पहले टेस्ट श्रृंखला में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने वाले अंशुल को आनन-फानन में इंग्लैंड बुलाया गया था और मैनचेस्टेर के ऐतिहासिक मैदान पर उन्हें टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिला, लेकिन वह पहली पारी में सिर्फ एक ही विकेट निकालने में सफल रहे और बल्ले से वह खाता तक नहीं खोल सके थे।

डेब्यू मैच में फ्लॉप होने के बाद अंशुल को पांचवें टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंशुल को एक और मौका मिल सकता है।

अंशुल के अलावा साईं सुदर्शन ने भी इंग्लिश सरजमीं पर डेब्यू किया था और उन्हें 6 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान वह कोई अधिक कमाल नहीं दिखा सके थे। हालांकि, अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि साईं को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

West Indies के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, सरफराज खान, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल तनुष कोटियान, हर्ष दुबे, आर. साई किशोर, वाशिंगटन सुदंर, अंशुल कंबोज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

नोट: हमारे द्वारा इस खबर में दिया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई ने अभी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है।

शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), अभिमन्यु, अर्शदीप, जुरेल....वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नहीं, अभी टेस्ट सीरीज के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है।

India vs West Indies सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा।

यशस्वी के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावनाएं काफी कम हैं।