IPL 2026 में बिकने वाले सभी 77 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

Published - 16 Dec 2025, 09:53 PM | Updated - 16 Dec 2025, 10:01 PM

IPL 2026

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया गया था। मिनी ऑक्शन में कुल 369 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन सिर्फ 77 प्लेयर्स ही बिक सके। इन प्लेयर्स को खरीदने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ रुपये में बिके। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दल का हिस्सा बनाया। जबकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना मिनी ऑक्शन 2026 (IPL 2026) में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। चलिए आपको बताते हैं कि किन प्लेयर्स को कितने करोड़ रुपये में किन-किन फ्रेंचाइजियों ने खरीदा है।

IPL 2026: ग्रीन बने सबसे महंगे, वेंकटेश को भी मिली टीम

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हालांकि, बीसीसीआई के नियम अनुसार वह सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही अपने पास रख सकते हैं, जबकि बाकी बचे 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई वेलफेयर फंड में जाएंगे।

IPL 2026 Auction Live: वेंकटेश अय्यर को लगा झटका, उम्मीद से कम रकम में बिके, अब RCB की टीम से खेलेंगे

ग्रीन के अलावा वेंकटेश अय्यर मिनी ऑक्शन में सात करोड़ रुपये में सेल हुए। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2026) ने अपने दल का हिस्सा बनाया। खास बात यह है कि पिछले साल भी आरसीबी ने वेंकटेश को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आरसीबी (IPL 2026) को सपना चकनाचूर कर दिया था।

इनके अलावा श्रीलंका के मथिशा पथिराना, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने भी मिनी ऑक्शन में करोड़ रुपये कमाएं।

यहां देखें IPL 2026 बिकने वाले प्लयेर्स की पूरी लिस्ट

खिलाड़ी का नामरोल (भूमिका)देशबेस प्राइसफाइनल प्राइसटीम
काइल जैमीसनगेंदबाजन्यूजीलैंड2.00 Cr2.00 CrDC
कनिष्क चौहानऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LRCB
विहान मल्होत्रागेंदबाजभारत30.0 L30.0 LRCB
ल्यूक वुडगेंदबाजइंग्लैंड75.0 L75.0 LGT
पृथ्वी राज यरागेंदबाजभारत30.0 L30.0 LGT
विक्की ओस्तवालऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LRCB
कुलदीप सेनगेंदबाजभारत75.0 L75.0 LRR
एडम मिल्नेगेंदबाजन्यूजीलैंड2.00 Cr2.40 CrRR
टॉम बैंटनविकेटकीपर-बल्लेबाजइंग्लैंड2.00 Cr2.00 CrGT
ज़ैकरी फ़ोल्क्सऑलराउंडरन्यूजीलैंड75.0 L75.0 LCSK
पृथ्वी शॉबल्लेबाजभारत75.0 L75.0 LDC
जैक एडवर्ड्सऑलराउंडरऑस्ट्रेलिया50.0 L3.00 CrSRH
बृजेश शर्मागेंदबाजभारत30.0 L30.0 LRR
विशाल निषादगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LPBKS
साहिल पारखबल्लेबाजभारत30.0 L30.0 LDC
प्रवीण दुबेगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LPBKS
मयंक रावतऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LMI
अमन रावबल्लेबाजभारत30.0 L30.0 LRR
लुंगी एनगिडीगेंदबाजदक्षिण अफ्रीका2.00 Cr2.00 CrDC
जोश इंग्लिसविकेटकीपर-बल्लेबाजऑस्ट्रेलिया2.00 Cr8.60 CrLSG
जॉर्डन कॉक्सविकेटकीपर-बल्लेबाजइंग्लैंड75.0 L75.0 LRCB
बेन ड्वारशुइसऑलराउंडरऑस्ट्रेलिया1.00 Cr4.40 CrPBKS
राहुल चाहरगेंदबाजभारत1.00 Cr5.20 CrCSK
शिवम मावीगेंदबाजभारत75.0 L75.0 LSRH
मैट हेनरीगेंदबाजन्यूजीलैंड2.00 Cr2.00 CrCSK
आकाश दीपगेंदबाजभारत1.00 Cr1.00 CrKKR
रचिन रवींद्रऑलराउंडरन्यूजीलैंड2.00 Cr2.00 CrKKR
लियाम लिविंगस्टोनऑलराउंडरइंग्लैंड2.00 Cr13.00 CrSRH
सरफराज खानबल्लेबाजभारत75.0 L75.0 LCSK
दक्ष कामराऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LKKR
सार्थक रंजनऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LKKR
क्रेन फुलेट्राऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LSRH
प्रफुल्ल हिंगेगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LSRH
अथर्व अंकोलेकरऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LMI
अमित कुमारगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LSRH
तेजस्वी दहियाविकेटकीपर-बल्लेबाजभारत30.0 L3.00 CrKKR
कूपर कोनोलीऑलराउंडरऑस्ट्रेलिया2.00 Cr3.00 CrPBKS
ओंकार तुकाराम तरमलेगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LSRH
मो. सलाहुद्दीन इज़हारगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LMI
साकिब हुसैनगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LSRH
रवि सिंहविकेटकीपर-बल्लेबाजभारत30.0 L95.0 LRR
सलिल अरोड़ाविकेटकीपर-बल्लेबाजभारत30.0 L1.50 CrSRH
मंगेश यादवऑलराउंडरभारत30.0 L5.20 CrRCB
अमन खानऑलराउंडरभारत30.0 L40.0 LCSK
सात्विक देशवालऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LRCB
अक्षत रघुवंशीबल्लेबाजभारत30.0 L2.20 CrLSG
दानिश मालेवारबल्लेबाजभारत30.0 L30.0 LMI
मुस्तफ़िज़ुर रहमानगेंदबाजबांग्लादेश2.00 Cr9.20 CrKKR
टिम सीफर्टविकेटकीपर-बल्लेबाजन्यूजीलैंड1.50 Cr1.50 CrKKR
मैथ्यू शॉर्टऑलराउंडरऑस्ट्रेलिया1.50 Cr1.50 CrCSK
जेसन होल्डरऑलराउंडरवेस्टइंडीज2.00 Cr7.00 CrGT
राहुल त्रिपाठीबल्लेबाजभारत75.0 L75.0 LKKR
पथुम निसांकाबल्लेबाजश्रीलंका75.0 L4.00 CrDC
विग्नेश पुथुरगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LRR
प्रशांत सोलंकीगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LKKR
यश राज पुंजागेंदबाजभारत30.0 L30.0 LRR
सुशांत मिश्रागेंदबाजभारत30.0 L90.0 LRR
नमन तिवारीगेंदबाजभारत30.0 L1.00 CrLSG
कार्तिक त्यागीगेंदबाजभारत30.0 L30.0 LKKR
अशोक शर्मागेंदबाजभारत30.0 L90.0 LGT
मुकुल चौधरीविकेटकीपर-बल्लेबाजभारत30.0 L2.60 CrLSG
कार्तिक शर्माविकेटकीपर-बल्लेबाजभारत30.0 L14.20 CrCSK
शिवांग कुमारऑलराउंडरभारत30.0 L30.0 LSRH
प्रशांत वीरऑलराउंडरभारत30.0 L14.20 CrCSK
आकिब नबी डारऑलराउंडरभारत30.0 L8.40 CrDC
अकील हुसैनगेंदबाजवेस्टइंडीज2.00 Cr2.00 CrCSK
रवि बिश्नोईगेंदबाजभारत2.00 Cr7.20 CrRR
एनरिक नॉर्खियागेंदबाजदक्षिण अफ्रीका2.00 Cr2.00 CrLSG
मथीशा पथिरानागेंदबाजश्रीलंका2.00 Cr18.00 CrKKR
जैकब डफीगेंदबाजन्यूजीलैंड2.00 Cr2.00 CrRCB
फिन एलनविकेटकीपर-बल्लेबाजन्यूजीलैंड2.00 Cr2.00 CrKKR
बेन डकेटविकेटकीपर-बल्लेबाजइंग्लैंड2.00 Cr2.00 CrDC
क्विंटन डी कॉकविकेटकीपर-बल्लेबाजदक्षिण अफ्रीका1.00 Cr1.00 CrMI
वेंकटेश अय्यरऑलराउंडरभारत2.00 Cr7.00 CrRCB
वानिंदु हसरंगाऑलराउंडरश्रीलंका2.00 Cr2.00 CrLSG
कैमरून ग्रीनबल्लेबाज/ऑलराउंडरऑस्ट्रेलिया2.00 Cr25.20 CrKKR
डेविड मिलरबल्लेबाजदक्षिण अफ्रीका2.00 Cr2.00 CrDC


IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिसके लिए चैंपियन आरसीबी ने लुटा दिए 5.20 करोड़ रुपए, 2 टी20 खेलकर बने करोड़पति

Tagged:

kkr IPL 2026 Mini Auction Sold Players List
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कैमरून ग्रीन।

कोलकाता नाइट राइडर्स।
GET IT ON Google Play