बाबर आजम और विराट कोहली के वनडे आंकड़ों में है जमीन-आसमान का अंतर, जानें कौन किस पर कितना भारी

Published - 14 Aug 2025, 11:33 AM | Updated - 14 Aug 2025, 11:48 AM

बाबर आजम और Virat Kohli के वनडे आंकड़ों की तुलना, जानें कौन किस पर कितना भारी

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में से हैं. उन्होंने विश्व के हर कोने में रन बनाए हैं. इसलिए उनके चाहने वाले भारत में ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बहुत हैं, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना अक्सर किंग कोहली से की जाती है.

माना जाता है कि बाबर में रन बनाने की अपार क्षमता है. लेकिन दोनों के आकंड़ों को देखते हैं तो कोहली (Virat Kohli) और बाबर के स्टैट्स में जमीन आसामान का फर्क नजर आता है. यही सच्चाई है जो पाकिस्तानी फैंस को नहीं हजम होती है. फिर भी बाबर आजम को पाकिस्तान में किंग कहा जाता है. आप खुद दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस पर भारी पड़ता है.

अभिषेक या गिल, कौन हैं टी20 में बेहतर ओपनर बल्लेबाज? इन आंकड़ों से सबकुछ हुआ साफ़

Virat Kohli वनडे में छोड़ चुके हैं अमिट छाप

विराट कोहली (Virat Kohli) को मौजूदा सदी का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है. सचिन के बाद किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वह किंग कोहली हैं. उनको पकड़ पाना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं रहने वाला है. बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना भले ही भारतीय क्रिकेटर से की जाती रही है.

मगर हकीकत यह कि बाबर किंग कोहली से अभी काफी पीछे हैं. विराट कोहली के वनडे करियर के आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. अब तक कोहली इस प्रारूप में 302 मैच खेल चुके हैं. जिनकी 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 74 अर्धशतक देखने को मिले.

कोहली के सामने Babar Azam वनडे में कहीं नहीं टिकते

बाबर आजम (Babar Azam) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से साबित किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की राह पर चल सकते हैं. लेकिन उन्हें विराट से काफी आगे समझा जाता है तो सरासर गलत है, क्योंकि आईना और आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते हैं.

हालांकि, वनडे क्रिकेट में बाबर आजम (Babar Azam) का सैम्पल साइज किंग कोहली की तुलना में काफी छोटा है. बता दें कि बाबर ने वनडे क्रिकेट में साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. बाबर अब तक इस प्रारूप में 134 मैच खेल चुके हैं.

जिनकी 131 पारियों में 54.23 की औसत से 6291 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं. बाबर के यह आंकड़े देखने के बाद, उनका कोहली से तुलना करना बनता ही नहीं है, क्योंकि वह हर किंग कोहली से काफी पीछे हैं.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें बाबर आजम को शामिल किया गया. इस सीरीज बाबर एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे.

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडो में 18 की औसत से 18.67 रन बनाए. बता दें बाबर वनडे फॉर्मेट में 2 साल से कोई शतक नहीं बनाया है. बता दें कि बाबर ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 2023 में नेपाल के खिलाफ लगाया था. उनकी खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. फैंस का मनना है कसि उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए.

विराट कोहली और बाबर आजम का इंटरनेशनल करियर

विराट कोहली

  • टेस्ट: 123 मैचों में 9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक
  • टी20: 302 मैचों में 14181 रन, 51 शतक और 74 अर्धशतक
  • वनडे: 125 मैचों में 4188 रन, 1 शतक और 38 अर्धशतक

बाबर आजम

  • टेस्ट: 59 मैचों में 4235 रन, 9 शतक और 29 अर्धशतक
  • टी20: 134 मैचों में 6291 रन, 19 शतक और 37 अर्धशतक
  • वनडे: 128 मैचों में 4223 रन, 3 शतक और 36 अर्धशतक

यह भी पढ़े : विराट-रोहित नहीं टीम इंडिया के इस क्रिकेटर पर फीदा हो गई मैथ्यू हेडन की बेटी, सरेआम किया प्यार का इजहार

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Pakistan Cricket Team babar azam ODI Cricket PAK vs WI 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था।

बाबर आजम ने 31 मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था।

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 302 वनडे मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। इसमें 74 अर्धशतक और 51 शतक शामिल हैं।

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 134 वनडे मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 54.23 की औसत से 6291 रन बनाए हैं।