कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल होगी महिला क्रिकेट टीम, बारबाडोज की टीम करेगी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व

author-image
Sonam Gupta
New Update
आशीष नेहरा और नीरज चोपड़ा के बीच कंफ्यूज हुए पाकिस्तानी टीवी होस्ट, फिर वीरेंद्र सहवाग ने जमकर लिए मजे

Commonwealth Games 2022 का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। इससे पहले महिला क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इतिहास में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम को शामिल किया जाएगा। इवेंट में बारबाडोज की महिला टीम वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने उतरने वाली है। ये वाकई महिला क्रिकेट के लिए बड़ी गौरव की बात होने वाली है। इस बात की पुष्टि सीडब्ल्यूआई द्वारा जारी बयान से हुई है।

बारबाडोज की टीम लेगी Commonwealth Games में हिस्सा

Commonwealth Games 2022

महिला क्रिकेट टीम ने आज तक कभी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया है। लेकिन अब ये बात पुरानी होने वाली है, क्योंकि महिला क्रिकेट टीम अब बर्मिंघम में खेले जाने वाले Commonwealth Games 2022 में हिस्सा ले सकेंगी। हालांकि इससे पहले 1998 में एक बार क्रिकेट को खेलों में किया गया था, तब साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। मगर अब पहली पारी महिला टीम भी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी। बारबाडोज की महिला टीम वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट करने वाली है।सीडब्ल्यूआई से जारी बयान के मुताबिक,

‘टूर्नामेंटों के स्थगित होने के बाद बारबाडोस महिला टीम 2020 में सीडब्ल्यूआई टी20 ब्लेज टूर्नामेंट की चैंपियन होने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा बने राष्ट्रमंडल खेल संघ के नियमों के अनुसार वेस्टइंडीज की प्रतिनिधि टीम होगी।’

इवेंट्स के स्थगित होने पर लिया ये फैसला

Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022 में बारबाडोज महिला क्रिकेट टीम को भेजने का फैसला तब लिया गया, जब कोरोना वायरस के चलते इस साल होने वाले टी20 ब्लेज व सुपर 50 कप को स्थगित कर दिया गया। सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा,

‘हमें इस साल के लिए महिला टी20 ब्लेज और महिला सुपर 50 कप को स्थगित करने का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हम बारबाडोस महिला टीम को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित होने पर बधाई देना चाहते हैं।’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम