कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के लिए द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट (BCCI) ने सोमवार को भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में ये पहली बार होगा जब वुमन टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
Commonwealth Games 2022 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के करीब 4,500 एथलीट हिस्सा लेंगे। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने सोमवार को 15 सदस्यों की भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।
🚨 NEWS 🚨: #TeamIndia (Senior Women) squad for Birmingham 2022 Commonwealth Games announced. #B2022 | @birminghamcg22 pic.twitter.com/lprQenpFJv
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2022
इस टूर्नामेंट के जरिए टीम की ऑलराउंडर प्लेयर की भी वापसी हुई है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि स्टैंडबाय के लिए ऋचा घोष, पूनम यादव और सिमरन दिल बहादुर को चुना गया है।
Commonwealth Games 2022 के जरिए इस हरफनमौला खिलाफी की हुई वापसी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के जरिए ऑलराउंडर स्नेह राणा की टीम में वापसी हुई है। चोटिल होने के कारण स्नेह को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा गया था। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर यास्तिका भाटिया के अलावा तानिया भाटिया को चुना गया है।
Commonwealth Games 2022 में इस ग्रुप में हुआ है इंडिया का चयन
ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए में है। ग्रुप-बी में श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को रखा गया है। 29 जुलाई से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सभी मैच 20-20 ओवर्स के होंगे। वैसे तानिया भाटिया का चयन सबको चौंका देने वाला था। भाटिया 22 पारियों में 9.72 की औसत से सिर्फ 166 रन बनाए हैं।
Commonwealth Games 2022 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा।